पति ने पत्नी का चाक़ू से गला काटा,खुद भी जख्मी

पति ने पत्नी का चाक़ू से गला काटा,खुद भी जख्मी

लखनऊ। बिजनौर इलाके में एक पति ने पत्नी का चाकू से गला काट दिया। इसके बाद खुद अपने गले पर चाकू से कई वार किए। पुलिस ने लहूलुहान पति-पत्नी को पीजीआई स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिजनौर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि सीतापुर के लहरपुर स्थित केसरी गंज की रहने वाली रानी (40) लखनऊ के बिजनौर में किराए के मकान में अपने पति से अलग रहती है। उसका लखीमपुर के खीरी स्थित जमुनिया के रहने वाले पति रमेश कश्यप (42) से तलाक का मुकदमा चल रहा है। रमेश और रानी के चार बच्चे हैं। रानी अपने दो बच्चों को लेकर बिजनौर में ही किराए पर रहकर मजदूरी करती है। वहीं दो बच्चे रमेश के पास रह रहे हैं। रमेश काफी लम्बे समय से रानी पर अपने साथ रहने का दबाव बना रहा था। 

उन्होंने बताया कि रमेश कश्यप सुबह अपनी पत्नी रानी को लेने आया था। लेकिन रानी ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। काफी देर तक बहस होने के बाद रमेश ने तैश में आकर रानी पर चाकू से हमला कर दिया। इससे पहले परिवार के लोग समझ पाते रमेश ने पत्नी का गला रेत दिया। जब रानी खून से लथपथ हो गई तो उसे देख रमेश घबरा गया। बच्चे शोर मचाने लगे। इससे पड़ोसी जमा होने लगे। इस पर रमेश ने खुद अपने गले पर चाकू से कई वार कर लिए। पड़ोसियों ने दोनों को लहूलुहान हालत में देखा तो इसकी सूचना बिजनौर पुलिस को दी। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस बुलाई और दोनों को पीजीआई स्थित ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह राणा ने बताया कि महिला के मायके पक्ष को सूचना कर दी गई है। मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच रहे हैंl तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत