ब्लाक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

डीएम के निरीक्षण से कर्मचारियों में मची खलबली

ब्लाक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

कमासिन/बांदा। गुरुवार को जिलाधिकारी बाँदा जे0रीभा ने आज खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कमासिन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम खण्ड विकास कार्यालय में निरीक्षण करते हुए मनरेगा सेल, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास की जीओ टैगिंग कार्य, पंचायतों में किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए मॉडल ग्राम पंचायतों सहित अन्य ग्राम पंचायतों में प्राप्त धनराशि से कार्यों को कराये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने निर्माणाधीन आरआरसी सेन्टरों के निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराये जाने तथा सोकपिट, हैण्डपम्प, तालाब, नाली, खडन्जा, शौचालय आदि के कार्यों से संतृप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा के कार्यों के अन्तर्गत श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराये जाने तथा फैमिली आईडी के कार्य को कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन दो आंगनबाडी केन्द्र राघवपुर एवं तिलौसा को निर्माण कार्य डेढ माह में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनआरएलएम समूहों को लक्ष्य के अनुरूप गठन कर क्रेडिट लिंकेज कराये जाने तथा बैंको से समन्वय करने के निर्देश दिये। सभागार के टूटे शीशे को ठीक कराये जाने एवं पंचायत सहायकों के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी श्री ओम प्रकाश द्विवेदी सहित एडीओ पंचायत एवं सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इसके उपरान्त उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमासिन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ को ड्यूटी समय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवा वितरण कक्ष, पैथॉलाजी कक्ष, इमरजेन्सी वार्ड, वाह्य रोग, पंजीकरण केन्द्र, आयुष्मान केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आज कितनी गर्भवती महिलाओं की ब्लड की जांच की गयी है तथा एचआरपी रजिस्टर को चेक करते हुए निर्देश दिये कि सभी का एमएचसी कार्ड बनाते हुए उनकी पूरी रिपोर्ट रजिस्टर में अंकित की जाए। निरीक्षण के दौरान नर्स जया देवी, रंजीत गुप्ता अनुपस्थित पाये गये।

उन्होंने आरबीएसके टीमों द्वारा विद्यालय के बच्चों एवं आंगनबाडी के बच्चों का नियमित रूप से परीक्षण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान के लाभार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक किये जाने तथा साफ-सफाई विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बच्चों का आशा एवं एएनएम के द्वारा टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं की जांच सम्बन्धी कार्य की समीक्षा करने के निर्देश चिकित्सा अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकगण एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब