तहसील पहुंचे डीएम, कैंटीन, खतौनी व राजस्व का लिया जायजा

बोेले खतौनी के मल्टीपल काउंटर खोले जायें, पार्किंग एरिया को परखा

तहसील पहुंचे डीएम, कैंटीन, खतौनी व राजस्व का लिया जायजा

  • सरोजनीनगर एसडीएम से की पूछताछ, बड़े बकायेदारों की मांगी सूची

लखनऊ। राजधानी में नवागत डीएम द्वारा यहां के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के औचक भ्रमण का सिलसिला क्रमवार सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान डीएम विशाख जी. अय्यर बिजनौर स्थित सरोजनीनगर तहसील पहुंच गये और वहां पर चल रही गतिविधियों का कार्यप्रणाली का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने सभी अनुभागों में जाकर कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों से संवाद करते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होंने बाहरी परिसर में बने कैंटीन, खतौनी रूम और हवालात का भी निरीक्षण किया।

जहां पता चला कि तहसील की कैंटीन और फोटो कॉपी शाप अभी रिक्त है जिसके सम्बन्ध में निर्देश दिए गए कि दुकानों को पीओ डूडा से समन्वय करते हुए स्वयं सहायता समूह को नीलामी द्वारा आवंटित कराया जाये। तहसील परिसर में स्थित पार्किंग एरिया का भी निरीक्षण किया और कहा कि पार्किंग एरिया में गार्ड लगाकर व्यवस्थित ढंग से गाड़ियों को पार्क कराया जाए। परिसर में हाई मास्क लाइट लगवाने का प्रस्ताव बना कर भेजने को कहा। उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय और समस्त नायब तहसीलदार के न्यायालयों का भी दौरा किया जहां पर एसडीएम सरोजनीनगर डॉ. सचिन वर्मा ने जानकारी दी कि तहसील में कुल 4 नायब तहसीलदार न्यायालय हैं। सभागार, अभिलेखागार और राजस्व लिपिक रूम का भी निरीक्षण किया। 

निर्देशित किया कि धारा 34 की पत्रावलियां जो दाखिल दफ्तर की जानी है उनको परगनवार बांध कर अभिलेखागार में व्यवस्थित ढंग से रखा जाये। खतौनी काउंटर को लेकर कहा कि अधिक भीड़ होने पर खतौनी के मल्टीपल काउंटर खोलना सुनिश्चित किया जाए। संग्रह अनुभाग का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी ने बड़े बकायेदारों की सूची मांगी। 

राजस्व निरीक्षक कक्ष का भी निरीक्षण किया जहां पर बताया गया कि तहसील में कुल 5 राजस्व निरीक्षक है। जिसके सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि रोस्टरवार प्रतिदिन एक राजस्व निरीक्षक को तहसील में बैठकर कार्य करने के लिए ड्यूटी लगाई जाए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब