खाकी: ‘तीसरी आंख’ की जद में जल्द आ जा रहे अपराधी

इसकी मदद से एक साल में एक हजार 475 घटनाओं का किया पर्दाफाश

खाकी: ‘तीसरी आंख’ की जद में जल्द आ जा रहे अपराधी

  • महिलाओं, बच्चियों व बुजुर्गो की सुरक्षा को शुरू किया गया त्रिनेत्र अभियान
  • अब तक तीन लाख 55 हजार 663 स्थानों पर आठ लाख से अधिक सीसी कैमरे लगे
शिशिर पटेल
लखनऊ। यूपी पुलिस के लिए प्रदेशभर में लगवाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे रामाबाण साबित हो रहे है। चूंकि इन्हीं सीसीटीवी कैमरों की मदद से प्रदेश में होने वाले विभिन्न वारदातों का आसानी से जल्द ही खुलासा हो जा रहा है। साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को काफी मदद मिल रही है। जिससे सभी घटनाएं पुलिस की निगरानी में आ रही है और पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में सफलता भी मिल रही है। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरों के बढ़ने की वजह से अपराधी भी अपराध करने से डरने लगे है। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा प्रदेश की महिलाओं, बालिकाओं, बुजुर्गो, बच्चों आदि को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र प्रारम्भ किया गया है।
 
जिसमें महत्वपूर्ण स्थानों यथा-चौराहा , तिराहा, बैंक, स्कूल, कालेज, व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पम्प, ग्राहक सेवा केन्द्र, होटल, गेस्ट हाउस, सरार्फा दुकान, धार्मिक स्थल आदि पर आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन ,संचालन पूरे प्रदेश के सभी थानों में किया जा रहा है। आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल तीन लाख 55 हजार 663 स्थानों पर साढ़े आठ लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन कराया जा चुका है। अभियान के दौरान अब तक प्रदेश में अधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक हजार 475 घटनाओं का अनावरण किया जा चुका है। जिनमें लूट, डकैती के 220, हत्या के 95, अपहरण के 49, बलात्कार, छेड़खानी 34, चोरी , नकबजनी के 814 व अन्य 263 प्रकरणों में सफलता प्राप्त हुई है।
 
                                             
 
सीसीटीवी कैमरों से अपराध को रोकने व अपराधियों को पकड़ने में काफी मदद मिल रही है। इसलिए डीजीपी द्वारा लगातार प्रदेश भर में सार्वजनिक स्थानों व हाईवे पर सीसीटीसी कैमरे लगवाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए बकायदा प्रदेश भर में अभियान चल रहा है। इतना ही नहीं यह काम केवल शहर में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों को भी इस अभियान से जोड़ा गया है। ग्रामीण इलाकों में भी गांवों के बाहर व अंदर सीसीसीबी कैमरे लगवाने पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि जब प्रदेश भर में सीसीटीवी कैमरों का जाल फैल जाएगा तो फिर अपराधी अपराध करने से डरेंगे।
 
अगर अपराध कर भी लिया तो अधिक समय से बच नहीं पाएंगे। चूंकि पुलिस इन्हीं सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों तक आसानी से पहुंच जाएंगी। पिछले साथ इन्हीं कैमरों की वजह से बहुत सारे वारदात का पदार्फाश कर पायी है। इस प्रकार देखा जाए तो सीसीटीवी कैमरे पुलिस की लिए वरदात साबित हो रहे है और वाले दिनों में यह पुलिस के लिए रामबाण साबित होगा। 
Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत