गेट, झालरों व राम के झंडों से गुलज़ार अहियागंज बाजार
श्रीसिद्धनाथ मंदिर में प्रज्वलित होंगे 11 सौ दीप,10 कुन्टल देसी घी का बना प्रसाद होगा वितरित
By Harshit
On
लखनऊ। भगवान श्रीराम की धूम गली मोहल्लों बाजारों,मंदिरों, घरों, सड़कों पर उत्साह देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि प्रभु श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा यानी 22 जनवरी की तैयारी के लिए यहियागंज बाजार को सजाया गया है । जिसमें 6 हजार मीटर तिरंगा पट्टी, 12 हजार मीटर भगवा झालर, 6 हजार मीटर बल्ब झालर लाइट, तीन हजार भगवान श्रीराम के झण्डे के साथ 15 गेट बनाये गये है। श्री मिश्र ने बताया कि श्रीसिद्धनाथ मन्दिर, पंचमुखी हनुमान मन्दिर, विहारी मन्दिर बर्तन बाजार, राम मन्दिर सुभाष मार्ग, सताक्षीधाम मन्दिर चूड़ी गली, रथ वाला मन्दिर, नादान महल रोड को सजाया गया है।
बाजार भर में 18 सौ प्रभु श्रीराम के चित्र का कटाउट हर हिन्दू की दुकानों में लगाये गये है। उन्होंने ने यह भी बताया कि बाजार में प्राण प्रतिष्ठ वाले दिन विहारी मन्दिर बर्तन बाजार, पंचमुखी हनुमान मन्दिर नादान महल रोड, राम मन्दिर सुभाष मार्ग, रथ वाला मन्दिर नेहरू क्रास, हनुमान मन्दिर में सुन्दर काण्ड के पाठ का आयोजन किया जायेगा। श्री मिश्र ने बाताया कि 21 जनवरी को प्रशान्त गर्ग के नेतृत्व में नेहरूक्रास से भगवा रैली निकाली जायेगी जो दालमण्डी, सुभाष मार्ग होते हुए राममन्दिर सुभाष मार्ग पर समाप्त होगी। अमरनाथ मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऑनलाइन टेलीकास्ट के लिए तीन जगह एलईडी वाल के साथ एलईडी वैन की व्यवस्था की गयी है।
इसके साथ बर्तन बाजार चैराहे से भगवान की पद यात्रा ठोल, नगाड़ा, तासा, डमरू के साथ विसातखाना बाजार, रेडीमेड बाजार, लोहा बाजार, किराना बाजार, राम मन्दिर सुभाष मार्ग होते हुए रकाबगंज पुल नादान महल रोड होते हुए बर्तन बाजार चौराहे पर समाप्त होगी। इसके साथ चार जगह आतिशबाजी में बर्तन बाजार चौराहा, रकाबगंज पुल, श्रीसिद्धनाथ मन्दिर के सामने, राममन्दिर सुभाष मार्ग पर सायं 6 बजे आतिशबाजी की जायेगी। इसी क्रम उन्होंने बताया कि बाजार भर में बड़ी होल्डिंग के साथ छोटे-छोटे बैनर भी लगाये जा रहें है। सायं 6.30 बजे श्रीसिद्धनाथ मन्दिर पर 11सौ दीपों से दीपोत्सव किया जायेगा। सभी मन्दिरों में विशेष सजावट के साथ दीप जलाये जायेंगे। 10 कुन्तल देसी घी की बूंदी का प्रसाद श्रीसिद्धनाथ मन्दिर पर वितरण के साथ हर दुकान पर डिब्बे में प्रसाद भेजा जायेगा।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
दशहरा व दीपावली के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
07 Oct 2024 17:26:21
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 07.10.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के0एस0 प्रताप कुमार,* मंडलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह*,...
टिप्पणियां