अग्निवीर योजना आजाद भारत में युवाओं के साथ सबसे बड़ा छलावा: कांग्रेस

अग्निवीर योजना आजाद भारत में युवाओं के साथ सबसे बड़ा छलावा: कांग्रेस

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद पहली बार पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी एवं लोकसभा के प्रत्याशियों की बैठक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रदेश में इंडिया गठबंधन को मिली प्रचंड जीत मिलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकतार्ओं एवं इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों का आभार प्रकट किया।

महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने कहा कि हमें इस जीत को पहला कदम मानते हुए आगे की तैयारियाँ जारी रखनी हैं एवं बूथ लेवल तक संगठन को मजबूत करना है। बैठक में कुछ अहम प्रस्तावों को पारित किया गया। कहा गया कि कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र को केन्द्र में रखकर कांग्रेस कमेटी अपनी आगामी रणनीति तय करेगी। सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण अपराधी बेलगाम हो गये हैं और बेखौफ होकर खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

योगी की भाजपा सरकार में महिला सुरक्षा का दावा एक बड़े झूठ के अलावा कुछ नहीं है। कानून व्यवस्था के ठप होने के कारण प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है। पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को विद्युत कनेक्शन हेतु निशुल्क ट्रांसफार्मर, तार एवं खंभा प्रदत्त किया जा रहा था। वर्तमान सरकार द्वारा इस योजना को समाप्त कर प्रत्येक ट्रांसफार्मर, खंभे एवं तार का भुगतान किसानों द्वारा करने की अनिवार्यता कर दी गई है जिससे किसान नवीन कृषि कनेक्शन लेने में असमर्थ हो गया है। अग्निवीर योजना आजाद भारत में युवाओं के साथ सबसे बड़ा छलावा है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां