चौराहों पर कूड़े का दिखा तो नपेंगे अपर नगर आयुक्त: मंडलायुक्त

तीन घंटे रोजाना फील्ड पर निकलें अफसर, सफाई का लें जमीनी जायजा

चौराहों पर कूड़े का दिखा तो नपेंगे अपर नगर आयुक्त: मंडलायुक्त

  • अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर हर हफ्ते में दो दिन चलायें अभियान

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी कार्यालय सभागार में हुई। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, पंकज कुमार अपर नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी प्रतिदिन स्वयं प्रात: 6:00 बजे से फील्ड पर रहते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लें। अव्यवस्थित रूप से हर चौराहे पर खड़े ठेले व खोमचों को लेकर हर में दो दिन अभियान चलाकर चालान करें।

उन्होंने कहा कि अवैध होर्डिंग्स को तत्काल हटाया जाये। बोलीं कि फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहें। नगर निगम के समस्त सफाई कर्मी यूनिफार्म/ड्रेसकोड में दिखने चाहिए। कहा कि जंग लगी गाड़ियां और चौराहों पर डम्प लगा कूड़े का ढेर नहीं दिखना चाहिए नहीं तो अपर नगर आयुक्त व जेडएसओ के खिलाफ कार्रवाई होगी। निर्देशित किया कि गाड़ियों के छोटे-छोटे मरम्मत के कार्य जोन वाइज ही कराया जाये।

उन्होंने कहा कि जो भी शेष टेंडरिंग के कार्य लंबित है उसमें तेजी लाते हुए ससमय पूर्ण करा लिया जाए। इस दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व अन्य नगर निगम के अधिकारियों ने मंडलायुक्त को विभिन्न कार्यों को लेकर अपडेट भी किया।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां