हरदोई में अपर जिलाधिकारी ने किया मिलेट्स स्टोर का उद्घाटन

हरदोई में अपर जिलाधिकारी ने किया मिलेट्स स्टोर का उद्घाटन

हरदोई। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत जिलाधिकारी, हरदोई की प्रेरणा से स्वास्थ्यवर्धक श्री अन्न मिलेट्स उत्पाद अधिकारियों/कर्मचारियों एवं आमजन को सहजता से उपलब्ध कराने हेतु मिलेट्स स्टोर की स्थापना कलेक्ट्रेट परिसर हरदोई में की गयी है। मिलेट्स स्टोर का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने फीताकाट कर किया । मिलेट्स स्टोर के पोप्राइटर श्री त्रिपाठी ने बताया कि मिलेट्स स्टोर में उत्तम कोटि के श्रीअन्न द्वारा निर्मित कुकीज, नमकीन, फ्लैक्स, पोहा एवं स्वादिष्ट बेकरी उत्पाद गुणवत्तापूर्ण मिठाई बिक्री हेतु उपलब्ध होती रहेगी।

संयुक्त कृषि निदेशक ने कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित लोगों को बताया कि श्री अन्न (मिलेट्स) से बने उत्पाद स्वास्थ्य के लिए सर्वाेत्तम है। मिलेट्स में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है। मिलेट्स में फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं, जो भूख को नियंत्रित करते हैं और वजन कम करने में मदद करते हैं। मिलेट्स में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जो ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है। मिलेट्स में कैल्शियम और फास्फोरस जैसे मिनरल होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। मिलेट्स में एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो इम्युनिटी को मजबूत करने में मदद करते हैं।

मिलेट्स में मैग्नीशियम और फाइबर होते हैं, जो दिल के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। उन्होने सभी लोगों से अपील की कि वह अपने खाने में अधिक से अधिक मोटे अनाजों को प्रयोग करे कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित लोगों द्वारा मिलेट्स स्टोर से श्री अन्न से बने उत्पादों को अधिक संख्या में क्रय किया गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 हाई कोर्ट ने सीएस से पूछा पुलिस अधिकारी की पत्नी ने जन्मदिन पर चलती कार के बोनट में बैठकर केक काटा आपने क्या कार्रवाई की हाई कोर्ट ने सीएस से पूछा पुलिस अधिकारी की पत्नी ने जन्मदिन पर चलती कार के बोनट में बैठकर केक काटा आपने क्या कार्रवाई की
बिलासपुर । पति के पद के पावर के मद में चूर महिला ने खुलेआम नीली बत्ती कार के बोनट में...
महावीरगंज-चिनिया के बीच बलरामपुर में नहर निर्माण के नाम पर सड़क खोद देने से आवागमन बंद
जिले में बाल गतिविधियों राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने बैठक में दिए निर्देश
भरत मुनि की नृत्य स्थली तपोभूमि रहींहैं अवंतिका महाजनपद: पुराविद् डाॅ. रमण सोलंकी
आज भोपाल में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर “सहकारी युवा संवाद”
शुभम बीयूएसएफ छोड़ आबीयूएसएफ में शामिल हुए 
भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो के बीच छह समझौते, भारतीय मूल की छठी पीढ़ी तक मिलेगा ओसीआई कार्ड