डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित।

डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित।

संत कबीर नगर ,28 मई 2025(सू0वि0)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। 

बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राम प्रकाश मिश्र (अ0प्रा0) द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त अधिकारी गण एवं पूर्व सैनिक एवं आश्रित/वीर नारियों के साथ आपरेशन सिंदूर में वीर सैनिक जिन्होने अपने प्राण भारत माता के लिए बलिदान किये उनके प्रति 02 मिनट का मौन रहकर उनकी आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। तत्पश्चात् सिविल डिफेन्स कोर हेतु इस जनपद के भूतपूर्व सैनिकों का आभार व्यक्त किया एवं उनकी सराहना की।  
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय एवं उपस्थित अन्य समस्त अधिकारी/पूर्व सैनिक एवं आश्रित/वीर नारियों का हार्दिक स्वागत, अभिनन्दन किया गया एवं दिनॉंक 30 अप्रैल  2025 को सम्पन्न हुई सैनिक बन्धु की बैठक की समीक्षा/प्रगति पर विस्तार से चर्चा किया गया ।   
जिलाधिकारी ने शहीद सिपाही सत्यवान सिंह, वीर चक्र (मरणोपरान्त) की मूर्ति स्थापना हेतु बन रहे बेस के बारे में बताया कि इसे जल्द से जल्द पूरा कराया जायेगा । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने पिछली बैठक के दौरान प्राप्त आवेदनों के समीक्षा/प्रगति पर चर्चा के बाद उपस्थित भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों के तरफ से आज की बैठक में कोई आवेदन है तो उसे प्रस्तुत करने को कहा जिस पर हवलदार क्लर्क रमाकान्त (सेवानिवृत्त) एवं नायक कपिलदेव तिवारी (सेवानिवृत्त) ने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जिसमें उन्होने पक्की पैमाईश (पत्थर नसल) कराने हेतु जिक्र किया, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने उप जिलाधिकारी खलीलाबाद के द्वारा समस्या का समाधान कराये जाने का आदेश दिया। इसी क्रम में भूतपूर्व सैनिक चन्द्रभान भारती ने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमें खेत से जा रहे रास्ते का मुआवजा देने का जिक्र किया, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने अधिशासी अभियन्ता (पी0डब्लू0डी) को समस्या का निस्तारण हेतु निर्देशित किया। भूतपूर्व हवलदार राधे रमण त्रिपाठी ने एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमें धारा 116 के अन्तर्गत बटवारे के आदेश का क्रियान्वयन कराने हेतु जिक्र किया, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा यह न्यायालय का मामला है जिसे न्यायालय ही अपना निर्णय देगा ।  
जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों को सम्बाधित करते हुए कहा कि आपकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा एवं सैनिक बन्धु बैठक के अलावा भी यदि किसी सैनिक की समस्या है तो वह कार्यालय में भी आकर मिल सकता है। अन्त में किसी की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र या बिन्दु न होने पर भूतपूर्व सूबेदार यदुनन्दन मिश्रा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित करते हुएं बैठक का समापन किया गया ।
इस अवसर पर बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ईन्सपेन्टर अरविन्द शर्मा (डी.सी.आर.बी), उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, जिला पंचायत राज अधिकारी, एस.डी.ओ. (विद्युत), मेंहदावल, सहित भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रित/विधवाएं आदि उपस्थित थे। 

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां