101 गुमशुदा मोबाइल बरामद का उनके स्वामियों को सौंपा
By Harshit
On
लखनऊ। डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि सर्विलांस सेल कार्यालय पुलिस उपायुक्त उत्तरी जोन द्वारा 101 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सौंपा। मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। पुलिस आयुक्त कार्यालय में खोया पाया सेल है। इसके माध्यम से हम लोगों को प्रार्थना पत्र मिलता है। गुमशुदा मोबाइल को सर्विलांस पर डाल दिया जाता है और समय-समय पर इनकी बरादगी की जाती है।
सोमवार को मकरसंक्रांति के पर्व के अवसर पर कुल 101 मोबाइल फोन बरामद हुए है। सभी मल्टीमीडिया फोन है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग बीस लाख रुपये आसपास है। इनके जो स्वामी है उन्हें सौंपा जा रहा है। यह अभियान निरंतर चलता रहता है। जब-जब प्रार्थना पत्र व सूचना मिलती है तत्काल उस नंबर को सर्विलांस पर लगाकर बरामदगी सुनिश्चित करते हैं।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 13:50:09
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को को कमरे के अन्दर एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची...
टिप्पणियां