पुलिस ने पकड़ा सवा पांच करोड़ का डोडा पोस्त, एक गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़ा सवा पांच करोड़ का डोडा पोस्त, एक गिरफ्तार

अजमेर। अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त से भरे ट्रक को पकड़ा है। जिसमें से पांच करोड़ पैंतीस लाख रुपये के 181 कट्टों के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है। मंगलवार को मामले का खुलासा अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई के द्वारा किया गया। एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश भर में मादक पदार्थ तस्करी के लिए अभियान चलाया गया है। इसी के तहत जिले के सभी थाना अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। आदर्श नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत के द्वारा अपनी टीम के साथ नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान किशनगढ़ से ब्यावर जाने वाले हाईवे पर एक ट्रक को रुकवाया गया। एसपी ने बताया कि टीम के द्वारा ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक के कट्टे पड़े हुए थे। जिसमें मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त भरा हुआ था। ड्राइवर से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला जोधपुर निवासी ट्रक चालक शेराराम बिश्नोई उर्फ शेरू(35) को गिरफ्तार किया। जिससे 181 कट्टों को बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ 35 लाख रुपए है। एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ड्राइवर गांधीनगर डैम मध्य प्रदेश से मादक पदार्थ भरकर जोधपुर ग्रामीण में लेकर जाना बता रहा है। जिस संबंध में आरोपित से उसके अन्य साथियों और तस्करों के बारे में पूछताछ जारी है।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

डीएम ने दिलाया मतदाता दिवस की शपथ  डीएम ने दिलाया मतदाता दिवस की शपथ
बस्ती - राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पुनीत अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज में...
वोट देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है - मण्डलायुक्त
69 हजार शिक्षक भर्ती: बेसिक शिक्षा निदेशालय पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
असम के मानस राष्ट्रीय उद्यान में मनाया गया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस
शाह ने जारी किया भाजपा संकल्प पत्र 3.0, यमुना रिवरफ्रंट, बीमा और रोजगार जैसी घोषणाएं शामिल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहुंची श्रीलंका
Kanpur : ट्रेन के आगे कूदकर वृद्धा ने दी जान, प्रत्यक्षदर्शी हुए हैरान