प्रदेश में इस बार किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं

प्रदेश में इस बार किसी भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 गुजरे तीन विधानसभा चुनावों में पहला ऐसा चुनाव रहा है, जब किसी भी विधानसभा सीट पर पुनर्मतदान नहीं करवाया जा रहा है। राजस्थान में वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में 128, वर्ष 2013 के चुनाव में सात और 2018 के चुनाव में एक स्थान पर पुनर्मतदान करवाया जा चुका है। 2023 के विधानसभा चुनाव में 199 सीटों के लिए चुनाव करवाए गए हैं। श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो जाने के कारण यहां निर्वाचन विभाग ने चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अब प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 के चुनाव में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 163 पर 10 दिसम्बर 2018 को पुनर्मतदान करवाया गया था। जबकि, इस बार प्रदेश की 199 विधानसभा क्षेत्रों में से एक भी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं करवाया जा रहा है। चुनाव आयोग के ऑब्जवर्स ने 199 विधानसभा सीटों पर करवाए गए मतदान की स्क्रूटनी कर ली है। इसमें एक भी विधानसभा क्षेत्र ऐसा नहीं पाया गया है, जहां पुनर्मतदान की जरुरत महसूस होती हो। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में 128 बूथों पर पुनर्मतदान करवाया गया था, जबकि 2013 के चुनाव में सात स्थानों पर री-पोल हुआ था।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत