नाथद्वारा में अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जनसमूह

नाथद्वारा में अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जनसमूह

राजसमंद। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में रोड-शो किया। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थन में हुए इस रोड-शो में जबर्दस्त जनसमूह उमड़ा। चुनावी प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर में नाथद्वारा पहुंचे। नाथद्वारा के आइकॉनिक गेट से लेकर गोविंद चौक तक निकाले गए रोड-शो के दौरान पूरे शहर में माहौल भाजपामय हो गया। शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते समय दोनों ओर के घरों से नागरिकों ने पुष्पवर्षा भी की।

गृहमंत्री शाह के रोड शो में हिस्सा लेने के लिए जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी कार्यकर्ता नाथद्वारा पहुंचे। शहर की हृदय स्थली चौपाटी पर शाह के पहुंचते ही माहौल में जोश भर गया। कार्यकर्ताओं के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। हर तरफ भाजपा के झंडे और नारे लगाती भीड़ से नाथद्वारा शहर पूरी तरह से भाजपा के रंग में रंगा नजर आया। भारी भीड़ के बीच मंथर गति के साथ शाह का रथ आगे बढ़ा। इस दौरान पूरा रास्ता जाम हो गया। कई स्थान पर महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर शाह का जोरदार स्वागत किया। राजनीति में भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह को देखने के लिए नाथद्वारा शहर में भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस को भीड़ को रोकने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनाथजी की उत्थापन झांकी के दर्शन किये। दर्शन के बाद गोस्वामी विशाल बावा ने अमित शाह, भाजपा प्रत्याशी विश्वराजसिंह मेवाड़ को मंदिर परम्परानुसार रजाई, उपरणा, इकलाई ओढ़कर समाधान किया।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत