मुख्यमंत्री ने बीच रास्ते में काफिले को रोककर लिया चाय का आनंद

मुख्यमंत्री ने बीच रास्ते में काफिले को रोककर लिया चाय का आनंद

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को एक कार्यक्रम से लौटते समय बीच रास्ते में रुककर चाय की थड़ी पर आम आदमी की तरह चाय का आनंद लिया। शर्मा ने थड़ी पर मौजूद लोगों से आत्मीयता से बात की। मुख्यमंत्री की सादगी देखकर लोग अभिभूत हो गए। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा भी मुख्यमंत्री के साथ थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक प्रोत्साहन देने के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की शुरूआत की गई है। साथ ही, वोकल फॉर लोकल के द्वारा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री लाल बत्ती पर आमजन की तरह ही अपना काफिला रोकने का निर्णय ले चुके है, जिससे आमजन को ट्रैफिक की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां