पश्चिम रेलवे की 5 जोड़ी स्पेरशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित

पश्चिम रेलवे की 5 जोड़ी स्पेरशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित

मुंबई। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए विशेष किराए पर 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे विस्तारित किए हैं। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 दिसंबर 2023 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 01 मार्च 2024 तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09208 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 28 दिसंबर 2023 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09520 ओखा-मदुरै साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 25 दिसंबर 2023 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 29 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09519 मदुरै-ओखा साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 दिसंबर 2023 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 02 फरवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09057 उधना-मंगलुरू द्वि-साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 31 दिसंबर 2023 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 07 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09058 मंगलुरू-उधना द्वि-साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 01 जनवरी 2024 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 08 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09007 वलसाड-भिवानी स्पेशल जिसे पहले 28 दिसंबर 2023 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 29 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन पहले साप्ताहिक थी, अब उसे द्वि-साप्ताहिक कर दिया गया है। अर्थात यह ट्रेन अब प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 09008 भिवानी-वलसाड स्पेशल जिसे पहले 29 दिसंबर 2023 तक अधिसूचित किया गया था, अब उसे 30 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन पहले साप्ताहिक थी अब उसे द्वि-साप्ताहिक कर दिया गया है। अर्थात यह ट्रेन अब प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।

ट्रेन संख्या 09069 सूरत-ब्रह्मपुर साप्ताहिक स्पेशल को 17 जनवरी 2024 से 31 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इसी तरह ट्रेन संख्या 09070 ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक स्पेशल को 19 जनवरी 2024 से 02 फरवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इन ट्रेनों के विस्तासरित फेरों की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने लगाया निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन ने लगाया निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप
रामपुर: रामपुर फार्मा ट्रेडर्स एसोसिएशन के द्वारा पीपल टोला मे सेठी ट्रेडर्स पर निशुल्क थायराइड आदि का चेकअप कैंप लगाया...
अभियान के तहत क्षय रोगियों को लिया गोद
भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।
विधायक अजय सिंह ने कई गांवों में लगाया चौपालः कहा गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध