भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तेलुगु भाषा में किया मेल 

स्कूल को खाली कराया गया, पुलिस और एटीएस ने ली तलाशी

भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तेलुगु भाषा में किया मेल 

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में खजूरी सड़क स्थित हरमन माइनर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार क स्कूल प्रिंसिपल की आधिकारिक ई-मेल आइडी पर अंग्रेजी और तेलुगु की मिली जुली भाषा में लिखे मेल में स्कूल की बिल्डिंग को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने धमकी दी गई। आज स्कूल की छुट्‌टी थी, लेकिन स्टाफ के कुछ सदस्य और कुछ छात्रों के परिजन मीटिंग के लिए मौजूद थे। धमकी मिलने के बाद तुरंत ही वे बाहर निकल गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीडी (बॉम्ब डिस्पोजल) और डीएस (डॉग स्क्वायड) की टीम के साथ स्कूल की सघन तलाशी शुरू कर दी। इसके अलावा, एटीएस (एंटी टेरर स्क्वायड) की टीम भी जांच के लिए पहुंची और तलाशी ली।

प्रिंसिपल सुनीता सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 10.53 बजे मेल आया, जिसमें स्कूल को सुसाइड ब्लास्ट से उड़ाने की बात कही गई थी। जिस ई-मेल से यह धमकी दी गई वह तमिलनाडु राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पलानीवेल थ्याग राजन (पीटीआर) के नाम से बनाई गई है। इसमें कहा गया कि हरमन माइनर स्कूल में आरडीएक्स से आत्मघाती आइईडी ब्लास्ट होगा। 2.55 बजे तक सभी को वहां से निकाल लो। मेल देखने के बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। उसके बाद स्कूल को खाली करा लिया गया। यह मेल इस मेल में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनकी पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) से संबंधित एक लेख भी लिखा है।

थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि स्कूल के कोने-कोने की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस को जानकारी मिली कि दो दिन पहले ही दिल्ली से स्कूल में किताबों का एक पार्सल आया था। इसे भी संदेह के आधार पर बीडी और डीएस की टीम ने खोलकर जांच की, लेकिन उसमें सिर्फ किताबें निकलीं। अब मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए साइबर एक्सपर्ट्स उसकी आईपी एड्रेस ट्रेस कर रहे हैं, ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

तेलुगु भाषा में था मेल, स्टाफ ने किया ट्रांसलेट

धमकी भरा मेल तेलुगु भाषा में लिखा गया था। स्कूल स्टाफ में मौजूद एक व्यक्ति को तेलुगु भाषा आती थी, उसने मेल को ट्रांसलेट कर इसकी जानकारी अन्य स्टाफ को दी। इसके बाद तुरंत स्कूल खाली कराया गया। उस समय वहां करीब 50 लोग मौजूद थे। स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब