भोपाल में पालतू हाथी ने महावत को कुचलकर मारा, पहले भी ले चुका है एक व्यक्ति की जान

भोपाल में पालतू हाथी ने महावत को कुचलकर मारा, पहले भी ले चुका है एक व्यक्ति की जान

भोपाल। राजधानी भोपाल के भानपुर ब्रिज के नजदीक बुधवार देर रात एक गुस्साए हाथी ने महावत को कुचल कर मार डाला। हाथी पालतू था। मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने छोला थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर, घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सतना जिले के सलैया निवासी 55 वर्षीय नरेंद्र अपने पांच साथियों के साथ पालतू हाथी को देशभर में घुमाते थे। हाथी को घुमाने के दौरान मिले दान से उनका खर्चा चलता था। बुधवार रात परवलिया के रास्ते वह भोपाल पहुंचे थे। गुरुवार सुबह विदिशा जाने के प्लान था। इसके चलते भानपुर ब्रिज के नजदीक खाली मैदान में पेड़ के नीचे हाथी को बांधकर रात गुजारने रुक गए थे। रात नौ बजे सभी खाना खाने के बाद सो गए। नरेंद्र कपाड़िया हाथी के नजदीक ही जमीन पर सो रहे थे। तभी गर्मी से गुस्साए हाथी ने पहले नरेंद्र को सूंड से उठाकर पटका। इसके बाद हाथ पकड़कर घसीटा और पैर से कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

रात करीब 11.30 बजे अचानक हाथी जोर - जोर से चिंघाड़ने की आवाज सुनकर सभी की एक साथ नींद खुली। तब देखा कि हाथी नरेंद्र को सूंड से पकड़कर पटक रहा था। साथियों ने जब नरेंद्र को हाथी से छुड़ाने की कोशिश की, तो हाथी ने नरेंद्र के हाथ को सूंढ से पकड़कर घसीटा और पैर से कुचल दिया। इस पर तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को देर रात मार्चुरी भेज दिया। नरेंद्र कपाड़ियां के भांजे दीपक ने बताया कि बीते साल सिवनी जिले में हाथी ने ग्रुप के ही साथी भरत वासदेव को पटक - पटककर मार दिया था। उनका कहना है कि अब हाथी को वन विभाग के सुपुर्द करना चाहिए। वह हिंसक प्रवृत्ति का हो गया है।


Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत