रुद्र महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा

रुद्र महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकली कलश यात्रा

छतरपुर। शहर की सीमा से सटे ग्राम ढडारी में श्री रूद्रमहायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत भव्य कथा के लिए 251 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 27 से 02 फरवरी तक श्रीमद् भागवत भव्य कथा का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ का आयोजन 2 फरवरी तक होगा। रूद्र महायज्ञ के आचार्य पंडित सत्यानंद महाराज तथा कथावाचक सुरभि द्विवेदी के नेतृत्व में की जा रही है। कथा वाचन का समय दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक का रखा गया है। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए ग्राम के सभी लोग उत्साह के साथ लगे हैं। यज्ञ में भाग लेने तथा श्रीमदभागवत भव्य कथा और कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां