पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब ज़ब्त
चतरा। पुलिस ने हंटरगंज कुलेश्वरी मार्ग स्थित डाहा मोड़ के समीप शुक्रवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान ईट एवं मिट्टी लदे ट्रैक्टर को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रैक्टर के डाला में ईट के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया। उसे जब्त कर थाना लाया गया और अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जब्त ट्रैक्टर के डाले से रॉयल स्टैग कंपनी के 37 पेटी में 375 एमएल का 888 बोतल, इंपीरियल ब्लू कंपनी के 28 पेटी में 375 एमएल का 672 बोतल, रॉयल चैलेंजर कंपनी के 07 पेटी में 375 एमएल का 168 बोतल, कुल 1728 बोतल इंग्लिश दारू जब्त किया गया।
वहीं एक महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर भी जब्त किया गया। गिरफ्तार तस्कर बिहार के गया जिला के टेकारी थाना क्षेत्र के मकपा गांव निवासी मिथिलेश कुमार एवं चतरा जिला के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी जीतू भारती शामिल है। दोनों को गिरफ्तार का चतरा जेल भेज दिया गया है। इसकी जानकारी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि एसपी चतरा को सूचना मिली कि हंटरगंज से बिहार अंग्रेजी शराब भेजा जा रहा है। इसे लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। छापेमारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शर्मा, एसआई नीतीश कुमार प्रसाद, एसआई पुरुषोत्तम अग्निहोत्री सहित अन्य शामिल थे।
टिप्पणियां