गुरुग्राम में गत्ता गोदाम में लगी भयंकर आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर
By Tarunmitra
On
गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 21 स्थित रिहायशी इलाके में बने गत्ता गोदाम में लगी भयंकर आग। दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल अभी लगने का कारण नहीं लग पाया हैं। करीब 25 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
गत्ता गोदाम में आग लगने के बाद धीरे धीरे आग की लपटे बढ़ने लगी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल को सूचना देते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटे कई किलोमीटर दूर से ही देखी जा सकती थी। इस घटना में किसी भी प्रकार की जान की हानि नहीं हुई है।
बता दें सेक्टर वासियों के मुताबिक इस सेक्टर के बीच अवैध रूप से गोदाम बने हुए हैं। इनको हटवाने के लिए कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
05 Jul 2025 10:00:50
बिलासपुर । पति के पद के पावर के मद में चूर महिला ने खुलेआम नीली बत्ती कार के बोनट में...
टिप्पणियां