सर्राफा बाजार में सपाट कारोबार, सोना व चांदी की कीमतों में बदलाव नहीं
नई दिल्ली । घरेलू सर्राफा बाजार में आज सपाट कारोबार होता नजर आ रहा है। देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज सोना और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसके कारण सर्राफा बाजार में आज गुरुवार के भाव पर या उसके करीब ही कारोबार हो रहा है।
भाव में बदलाव नहीं होने के कारण चेन्नई को छोड़ कर देश के अधिकांश सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट सोना आज भी चेन्नई के अलावा दूसरे सर्राफा बाजारों में 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे बना हुआ है। इसी तरह चांदी भी आज दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार के भाव पर ही यानी 76 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज भी 62,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 57,750 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। इसी तरह मुंबई में 24 कैरेट सोना 62,830 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जबकि चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 63,380 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 58,100 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना आज 62,880 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 57,650 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। इसी तरह कोलकाता में 24 कैरेट सोना 62,830 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा हुआ है।
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 62,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 57,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। वहीं, पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 62,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 57,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह जयपुर में 24 कैरेट सोना 62,980 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 57,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां