भाजपा ने दिल्ली में पांच संसदीय सीटों में चार दिग्गजों के काटे टिकट

भाजपा ने दिल्ली में पांच संसदीय सीटों में चार दिग्गजों के काटे टिकट

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। राजधानी दिल्ली की पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें चार मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं। मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मैदान में होंगे। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी का टिकट काट दिया गया है।

उधर, चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। मौजूदा सांसद डॉ हर्षवर्धन को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। इसी तरह दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश विधूड़ी का टिकट काट दिया गया है। इस सीट से इस बार रामबीर सिंह विधूड़ी को उम्मीदवार बनाया गया है। पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा का भी टिकट काट दिया गया है। इस सीट से पूर्व महापौर कमलजीत सहरावत को उम्मीदवार बनाया गया है। अब दिल्ली की दो सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा होनी है। जिसमें पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने तो पहले ही लोक सभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की है और उत्तरी दिल्ली सीट से मौजूदा सांसद हंस राज हंस को कही और से उम्मीदवार बनाने की चर्चाएं जोरों पर हैं।

वहीं, नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर बांसुरी स्वराज ने कहा, "हम वोट मांगने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास नीतियों पर, मोदी की गारंटी के पूरे होने की गारंटी होती है। मैं आभारी हूं कि मुझे यह मौका दिया गया। मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और हर भाजपा कार्यकर्ता के प्रति आभार व्यक्त करती हूं"।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

किसानों का दिल्ली कूच आज, अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद किसानों का दिल्ली कूच आज, अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद
चंडीगढ़, 14 दिसंबर। शंभू बार्डर पर धरना दे किसान आज दोपहर फिर से दिल्ली कूच करेंगे। किसान इससे पहले भी...
सीरिया से चार नागरिक स्वदेश लौटे, भारत सरकार का आभार जताया
बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, यूपी में लुढ़का पारा, शीतलहर पर IMD ने किया अलर्ट
जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन, पिता के साथ पिछले गेट से निकले घर
प्राकृतिक खेती में ही है भविष्य, इससे स्वस्थ रहेगी धरती और हम
डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने पूर्व छात्राओं को किया सम्मानित
संभल हिंसा: जेलर व डिप्टी जेलर के बाद जेल अधीक्षक भी निलंबित