विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जिले के 292 गांवों में
2 लाख से अधिक लोग हुए संकल्प शिविरों में शामिल
एक लाख 14 हजार 515 लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच
धमतरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की लोक हितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले के सभी विकासखण्डों के निर्धारित स्थानों में लगातार संकल्प शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के वनांचल क्षेत्र, कमार बस्तियों सहित अब तक कुल 292 गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची है। इन शिविर स्थलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जा रहा है।
वहीं स्कूली बच्चों द्वारा धरती कहे पुकार के तहत रंगारंग आकर्षक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत 292 सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जनसंपर्क विभाग से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार अब तक जिले में आयोजित इन संकल्प शिविरों में 2 लाख 26 हजार 617 लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और एक लाख 94 हजार 904 लोगों ने देश को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने संकल्प लिया। मोबाइल वैन के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों से ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के उद्देश्य की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। वहीं शिविर में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में लोग उत्सुकतापूर्वक शामिल हो रहे हैं।
टिप्पणियां