प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी से किया सीधा संवाद

मनकुंवारी ने पीएम को बताया कि अब जलेबी, धुस्का, भजिया जैसी चीजें आसानी से बना लेती हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ की पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी से किया सीधा संवाद

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा गांव के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आज (सोमवार) प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी ने हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। मोदी ने विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राही पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी बाई से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने मनकुंवारी बाई से पूछा कि उन्हें सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ मिला है? मनकुंवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित पक्के मकान में रहते हैं। पहले बिजली न होने की वजह से बहुत दिक्कत होती थी अब नहीं होती। प्रधानमंत्री मोदी को मनकुंवारी ने बताया कि उनके परिवार में 5 लोग हैं। पहले जंगल जाकर सूखी लकड़ी इकट्ठा करना पड़ता था, उन्हें जला कर ही खाना बना पाते थे, इस पूरे क्रम में बहुत समय जाता था लेकिन आज उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस सिलेंडर से खाना कम समय में आसानी से बन जाता है। इसी बीच प्रधानमंत्री ने पूछा कि आपने कोई नई रेसिपी सीखी या नहीं? जिसके जवाब में मनकुंवारी ने बताया कि अब जलेबी, धुस्का, भजिया जैसी चीज़ें आसानी से बना लेती हैं।

सरकार ने घर तक पहुंचाया पीने का साफ पानी: मनकुंवारी
मनकुंवारी ने कहा कि हम पहाड़ी कोरवा हैं, हम पहाड़ों में रहने वाले हैं, पीने का पानी हम सबके लिए बड़ी चुनौती थी, लेकिन आज सरकार ने घर तक पीने का साफ पानी पहुंचा दिया है। मनकुंवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इन योजनाओं के लिए धन्यवाद दिया, जिसे स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके धन्यवाद के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने न केवल इन योजनाओं का लाभ लिया, बल्कि दूसरे हितग्राहियों को भी योजनाओं का लाभ दिलाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलता है तो प्रभाव कई गुना बढ़़ जाता है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत