पटवारियों को पदोन्नति नहीं, एक ही पद पर हो जाएंगे सेवानिवृत्त

 पटवारियों को पदोन्नति नहीं, एक ही पद पर हो जाएंगे सेवानिवृत्त

धमतरी। जिलेभर में पदस्थ पटवारियों ने राजस्व निरीक्षकों के 50 फीसद पदों को पटवारियों की पदोन्नति से भरने की मांग की है, ताकि उन्हें पदोन्नति का लाभी मिल सके। सालों से पटवारी राजस्व रिकार्डों का दुरुस्तीकरण समेत अन्य राजस्व कार्यों में सेवा दे रहे हैं, लेकिन अब तक जिले के पटवारियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिलता है। सिर्फ पटवारियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने से उनमें काफी आक्रोश है। पटवारी संघ के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने अपनी समस्या बताकर शासन-प्रशासन से शीघ्र अपनी मांगे पूरी करने की मांग की है। रत्नाबांधा रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस धमतरी में दो मार्च को जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा आने वाले थे। उनसे मिलने पटवारी संघ का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा था, लेकिन मंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो जाने से वे नहीं मिल पाए। इस पर धमतरी तहसील के पटवारियों ने मंत्री को सौंपने वाले पदोन्नति की मांग को लेकर लिखे पत्र में पटवारियों ने अपने साथ भेदभाव नहीं करने की मांग शासन-प्रशासन से की है। पटवारी वासुदेव भोई, प्रकाश साहू, प्रवीण टिकारिहा, छबिलाल धृतलहरे ने कहा कि वर्ष-1995 में पटवारियों को पदोन्नति दी गई। फिर इसके बाद वर्ष-2016,2017,2018 में परीक्षा हुई। बीते पांच वर्षो में एक भी पटवारी को पदोन्नति नहीं मिली है। पदोन्नति को प्रतियोगी परीक्षा बना दिया गया है।

पटवारी दीपक नेताम, मुकेश ध्रुव, वेदप्रकाश साहू, दीपमाला पटवा, पूजा तिवारी, हिरेन्द्र सिन्हा ने कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने पटवारियों को पदोन्नति देने प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का पालन नहीं किया है। समस्त विभागों में पदोन्नति एवं पहचान के लिए वरिष्ठता का मापदंड अपनाया जाता है, लेकिन पटवारियों के साथ ऐसा नहीं है, आखिर क्यों उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 10 से 30 वर्ष सेवाकाल के पटवारियों की पहचान वरिष्ठता के आधार पर होती है, लेकिन पटवारियों के पदोन्नति के लिए कोई नियम नहीं है। क्या पटवारी लोकतंत्र का हिस्सा नहीं है। पटवारी योगेश जगताप, मीना देवांगन, बबीता साहू, इन्द्रजीत सिन्हा, योगेन्द्र साहू, मुकेवरी साहू, मीना देवांगन का कहना है कि पहले पटवारी को वरिष्ठता क्रम में राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलती थी, पर अब पटवारियों को वरिष्ठता के विपरीत कनिष्ठ पटवारियों को राजस्व निरीक्षक बनाने राजस्व विभाग द्वारा नियम में परिवर्तन कर दिया गया है। ऐसे में पटवारी कार्य करते-करते पटवारी पद पर ही सेवानिवृत्त होने को मजबूर होंगे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन हाईकोर्ट बार की प्लेटिनम जुबली स्मारिका का विमोचन
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बुधवार को बार एसोसिएशन की प्लेटिनम जुबली स्मारिका महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने...
किशोरी से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को सजा
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने किया गीता कॉन्टेस्ट के पोस्टर का विमोचन
रन फॉर विकसित राजस्थान का संकल्प गुरुवार को साकार होगा
युवती का रायबरेली एसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा
देहरादून में विश्व आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन, आयुष चेयर के प्रतिनिधि होंगे शामिल
जेण्डर समानता की ओर एक कदम, महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल का संकल्प