ओपी ने टनल में फंसे 41 मजदूरों की जान बचाने पर मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की

ओपी ने टनल में फंसे 41 मजदूरों की जान बचाने पर मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की

रायगढ़। उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस पर प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने मंगलवार की देर शाम को कहा कि उत्तराखंड सरकार सेना के जवानों सहित मोदी सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ईश्वरीय शक्ति से मिली साहस की प्रेरणा से अंततः सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया। ओपी चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस मामले को लेकर लगातार उत्तराखंड सरकार के संपर्क घटना में फंसे हुए मजदूरों का अपडेट लेते रहे, साथ ही मजदूरों का जीवन बचाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन तत्काल मुहैया कराए गए। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर इस रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी आवश्यक जानकारी लेते रहे। अंदर फंसे श्रमिकों की सुरक्षा के साथ-साथ बाहर राहत कार्य में लगे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया। अंदर फंसे श्रमिकों के परिवार जनों को भी लगातार सांत्वना दी गई। इस रेस्क्यू के दौरान अंदर फंसे सभी श्रमिकों को नियमित रूप से गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया गया, वहीं सभी श्रमिकों से निरंतर डॉक्टर एवं मनोचिकित्सक भी संवाद करते रहे। अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी निरंतर बात करवाई जा रही थी। ओपी ने रेस्क्यू में दिन रात लगे भारतीय सेना व एनडीआरफ की टीम के जवानों के हौसलों की सराहना करते हुए कहा कि इन जाबांज सैनिकों ने मिशन की तरह कार्य किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मजदूरों के परिवार जनों को यह विश्वास दिलाया कि सभी मजदूर हमारे परिवार का हिस्सा है, इनका जीवन बचाने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जाएंगे।

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत