सेवानिवृत्त अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के वाहन चालक हरिशंकर की हुई भावभीनी विदाई

सेवानिवृत्त अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के वाहन चालक हरिशंकर की हुई भावभीनी विदाई

ब्रजेश त्रिपाठी

प्रतापगढ़। बुधवार को कार्यालय अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रतापगढ़ में वाहन चालक के पद पर कार्यरत रहे हरिशंकर जी 37 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये। इस अवसर पर कार्यालय द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं मुख्य विकास अधिकरी कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह में कार्यालय के अपर सांख्यिकीय अधिकारियों एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारियों तथा कर्मचारीगण के द्वारा वाहन चालक हरिशंकर जी को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा अंगवस्त्रम्, रामायण, ट्रॉलीबैग देकर द्वारा सम्मानित किया गया एवं अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी द्वारा वाहन चालक हरिशंकर एवं अर्धांगिनी को शॉल, अंगवस़्त्र, एवं अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्त में कार्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा वाहन चालक हरिशंकर जी के सेवानिवृत्त जीवन के स्वस्थ, सुखी एवं सम्पन्न जीवनयापन की शुभकामना दी गयी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News