राज्यों के परिणाम का लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा असर, भाजपा का धराशायी होना तय: राजीव रंजन

 पटना: भाजपा को निशाने पर लेते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने आज कहा है कि तीन राज्यों में मिली जीत पर इतरा रहे भाजपा के नेता खुशफहमी के शिकार हो चुके हैं। इन राज्यों में मिली जीत को लोकसभा से जोड़ना उन्हें काफी भारी पड़ने वाला है। देश का चुनावी इतिहास गवाह है कि लोकसभा और विधानसभा दोनों में मतदाता अलग-अलग मुद्दों पर वोट करते हैं, इसीलिए हर बार दोनों के चुनाव परिणाम में भारी अंतर देखने को मिलता है।

उन्होंने कहा कि याद करें तो 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को बिहार और दिल्ली दोनों राज्यों में अच्छी जीत मिली थी। लेकिन दिल्ली में महज 6 महीने और बिहार में साल भर के बाद चुनावों में इन्हें सर छिपाने की जगह भी नहीं मिली थी। इसी तरह ओड़िसा में लोकसभा के साथ हुए विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी। इसीलिए भाजपा यह जान ले कि तीन राज्यों की इस जीत का उन्हें लोकसभा में कोई फायदा नहीं मिलने वाला। यह झूठ के तेल से जल रहे उनके दिये की आखरी भभक थी, जिसकी लौ लोकसभा चुनाव में निश्चय ही बुझ जायेगी।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि वास्तव में भाजपा को तीन राज्यों में मिली जीत कांग्रेस के खराब राजनीतिक प्रबन्धन का परिणाम है। यदि उन्होंने इंडिया गठबंधन के दलों को साथ लेकर चला होता तो आज परिणाम कुछ दूसरा ही देखने को मिलता। अगर उन्होंने नीतीश कुमार जैसे नेताओं की मदद मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में ली होती तो यकीनन उनके वोटों में काफी वृद्धि होती। हालाँकि हमें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस अपनी इस भूल को जरुर सुधारेगी और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन पूरे जोशो-खरोश से उभरेगा। जनता को हमारे गठबन्धन से काफी उम्मीदें हैं, जिसे हम हर हाल में पूरा करेंगे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग
रायपुर/ बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां नक्सलियों ने देर रात...
वैदिक इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस 
चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से  छत्तीसगढ़ के कई जिलों में  हल्की बारिश
अनियंत्रित हाईवा सड़क किनारे घर पर पलटी, दबकर महिला की मौत
न्यूयॉर्क काउबॉयज ने जीता यूएसपीएल सीजन 3 का खिताब 
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दी
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समधी मासाद बौलोस को  मध्य पूर्व मामलों का सलाहकार नामित किया