बैंड बाजों के साथ राया में निकली राम जी की शोभायात्रा
22 जनवरी को धार्मिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
मथुरा। अयोध्या में बन रहे नवनिर्मित श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राया में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने आरती उतारकर किया। शोभायात्रा सादाबाद मार्ग से प्रारंभ होकर कटरा बाजार रेतिया बाजार मांट मार्ग मथुरा मार्ग होते हुए सादाबाद मार्ग पर पहुंचकर समापन हुआ। शोभायात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे अपने हाथों में राम नाम की पताका लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भजन कीर्तन करते हुए नाचते हुए साथ चल रहे थे जगह जगह शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश बंसल, भूपेश अग्रवाल, विशाल पाराशर, मनोज नागर, ललितमोहन गुप्ता, राजकुमार उपमन्यु, रामप्रकाश शर्मा, मोहित अग्रवाल, नितेश पाठक, दीपक सैनी, योगेंद्र शर्मा, मुकेश अग्रवाल, हरिमोहन उपमन्यु, वीरेन गर्ग, रामकुमार उपाध्याय, रिंकू शर्मा, प्रदीप शर्मा, ब्रजमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियां