दो घंटे में साफ हो जाने चाहिए पालीटिशियन के पोस्टर
चुनाव आचार संहिता का सच देखकर भड़की जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला महिला अस्प्ताल परिसर में लगी प्रचार होर्डिग्स को हटाने का निर्देश देतीं जिला निर्वाचन अधिकारी।
फतहेपुर। चुनाव आचार संहिता का सच जानने निकलीं जिला निर्वाचन अधिकारी सी इंदुमती का जिला निर्वाचन अधिकारी भड़क पडी। नाराजगी अनुपालन में खानापूरी को लेकर जताते हुए सीएमएस को सही से काम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी पार्टी के नेता का फोटो और नाम, प्रचार का जरिया बना नहीं दिखना चाहिए। लोकसभा का चुनाव जिले में 20 मई को होना है। जिला प्रशासन, चुनाव आयोग की मंशा पर खरा उतरने को हरेक संभव प्रयास करता नजर आ रहा है। आचार संहिता लागू होने के बाद प्रचार सामग्री हटाने का जो काम चालू हुआ। उसकी तहकीकात करने को पुलिस कप्तान उदय शंकर सिंह के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी सी इंदुमती ने सार्वजनिक स्थानों का जायजा लिया।
आला अफसर का कारवां कार्रवाई का अवलोकन करते हुए जिला महिला अस्पताल पहुंचा तो वहां पर जिला निर्वाचन अधिकारी को होर्डिग्स व बैनर पर सियासी पार्टी के नेताओं के नाम पर चेहरे नजर आए। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमएस डा रेखारानी से दो घंटे में इस खामी को दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन के आसपास लगने वाली प्रचार सामग्री के टीहों पर भी नजर दौडाई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने माना कि काम को जिस तरह से किया जाना चाहिए था; नहीं किया गया। काम में लापरवाही उजागर होने पर संबंधित जिम्मेदार को हिदायत दी गई है। चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से पालन होगा। इससे समझौता करने को किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।
टिप्पणियां