सहरसा- फारबिसगंज- जोगबनी ट्रेन का पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया उद्घाटन
सासाराम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोनेदी शनिवार को बेगूसराय से सहरसा-फारबिसगंज- जोगबनी स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रधानमंत्री ने जोगबनी मेल एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के अलावा अन्य कई रेल सेवा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर राष्ट्र के नाम लोकार्पण किया।
उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर प्लेटफार्म नंबर दो पर मंच तैयार किया गया था। यहीं से सहरसा जोगबनी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई। सहरसा जगबानी एक्सप्रेस ट्रेन को चालक राजेश कुमार और अमित कुमार के अलावा ट्रेन मैनेजर करण कुमार ट्रेन को लेकर रवाना हुए। वही ट्रेन को सीटीटीआई रंजीत कुमार सिंह के अलावा पुरुषोत्तम कुमार एसी और स्लीपर कोच में तैनात थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद दिनेश चंद्र यादव, बिहार सरकार के मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ आलोक रंजन, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया मौजूद थे।वही एडीआरएम 2 आलोक कुमार ने सांसद और विधायक को पाग और शॉल से सम्मानित किया।
टिप्पणियां