ग्राम पंचायत से ज्यादा स्थलों पर विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन
On
अंबेडकर नगर । अकबरपुर विकासखंड के कुटियवा स्थित जन शिक्षण प्राथमिक विद्यालय में जन शिक्षण केंद्र, ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सावित्री बाई फूले नारी संघ जलालपुर,के संयुक्त तत्वाधान में 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा के तहत बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर 10 ग्राम पंचायत से ज्यादा स्थलों पर विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे हजारों लोगों नें बाबा साहब परिनिर्वाण दिवस मनाया।
कुटियवा स्थित जन शिक्षण प्राथमिक विद्यालय कुटियवा बेवाना के स्कूल प्रांगढ़ में पुष्पा पाल के अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ सेवा निवृत प्रवक्ता राम राज गौतम द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण, श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि बाबा साहब की परिनिर्वाण दिवस उनके द्वारा किया गया वंचितों के लिए संघर्षों की याद दिलाता है बाबा साहब ने वंचितों के लिए अपना पूरा जीवन बलिदान कर दिया।
लालता प्रसाद ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा उनका भी जन्म एक अछूत जाति में हुआ था जो हमेशा घृणित तरीके से देखे जाते थे उन्हें भी वंचना का शिकार होना पड़ा लेकिन उन्होंने संघर्ष का मार्ग अपनाया जिससे लोगों के जीवन को आसान बनाया जा सके। पुष्पा जी के द्वारा संविधान की उद्देशिका को पढ़कर सुनाया गया और संविधान कि शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन जयराम द्वारा किया गया ।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 12:53:42
जयपुर । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आंतकी हमले के जवाब में भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक (ऑपरेशन सिंदूर) के बाद...
टिप्पणियां