युवा आक्रोश रैली में खूंटी से चार हजार कायकर्ता शामिल होंगे : नीलकंठ सिंह मुंडा

युवा आक्रोश रैली में खूंटी से चार हजार कायकर्ता शामिल होंगे : नीलकंठ सिंह मुंडा

खूंटी। भाजपा के जिला कार्यालय में रविवार को खूंटी ग्रामीण और नगर मण्डल की हुई बैठक में 23 अगस्त को रांची के मोरहाबादी मैदान में आहूत युवा आक्रोया रैलर की तैयशरियों की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि 23 अगस्त को आहूत युवा आक्रोश रैली में खूंटी विधानसभा से चार हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि रैली के माध्यम से हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा। हेमंत सोरेन ने जनता से झूठे वादे कर वर्ष 2019 के चुनाव में सतासीन होते ही लूट-खसोट में लग गई और झारखंड को बर्बाद का दिया। भाजपा राज्य को बर्बादी से बचाने के लिए सड़क से विधानसभा तक मुखर है। हेमंत सरकार ने ाोषणा की थी कि पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे,, शिक्षित युवाओं को पांच से सात हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने, प्रत्येक घर में एक सरकारी नौकरी, आंगनबाड़ी सेविकाओं की सेवा स्थायी करने, सरकारी भर्ती में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत भागीदारी दी जायेगी, पर सरकार एक भी वादा पूरा कर नहीं सकी। उन्होंने कहा कि इस बार हेमंत सोरेन को गद्दी से उखाड़ने के लिए युवा संकल्पबद्ध हैं। जिला महामंत्री संजय साहू ने कहा कि 23 अगस्त को रांची में प्रस्तावित युवा आक्रोश रैली की सफलता को लेकर 21 अगस्त को खूंटी में विशाल मशाल जुलूस निकाला जायेग। उन्होंने कहा कि युवा ही नहीं, राज्य का हर वर्ग ठगा महसूस कर रहा है। रैली में युवा पूछेंगे कि आपकी सरकार सिर्फ घोषणावीर बन कर क्यों रह गयी है।



Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
    * बैठक करते डीएम एसपी व अन्य ‎आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक  सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
आज से भोपाल में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, पहले निकलेगी भव्य कलश यात्रा
राडुकानु ने पूर्व चैंपियन वोंद्रोशोवा को हराया, तीसरे दौर में सबालेंका से होगी भिड़ंत