महामना एक्सप्रेस के रैक को उच्चीकृत करके एल एच बी (LHB) कोचों के साथ किया जाएगा संचालित
लखनऊ :यात्री सुविधा की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहते हुए उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा रेल यात्रियों की यात्रा को सुखद, आरामदायक, सुरक्षित और यादगार बनाने के उद्देश्य से मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस. एम. शर्मा के कुशल दिशा- निर्देशों पर निरंतर प्रयास किए जाते रहते हैं I इसी क्रम में आगामी दिनांक 29 मार्च 2025 से वाराणसी जं. से चलकर नई दिल्ली तक दोनों दिशाओं में आवागमन करने वाली गाड़ी संख्या 22417/22418 (वाराणसी जं.–नई दिल्ली- वाराणसी जं.) महामना एक्सप्रेस के रैक को उच्चीकृत (अप ग्रेड) करके आधुनिक एल एच बी (LHB) कोचों के साथ संचालित किया जाएगा I
उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 22417/22418 महामना एक्सप्रेस में यह संरचनात्मक परिवर्तन किया गया है। इस परिवर्तन के अंतर्गत ट्रेन के सभी इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) कोचों को लिंक हॉफमैन बुश (LHB) कोचों में बदला जा रहा है। इसके अतिरिक्त, ट्रेन में कोचों की संख्या को भी बढ़ाकर 22 (स्लीपर-08, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित-04, प्रथम श्रेणी वातानुकूलित-01 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित-02, सामान्य श्रेणी-04 एवं रसोइयान-01,SLRD-01एवं जेनरेटर-01 कुल 22 कोच ) किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधाजनक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
महामना एक्सप्रेस का इतिहास:
गाड़ी संख्या 22417/22418 महामना एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की पहली महामना श्रेणी की ट्रेन है, जिसका शुभारंभ 22 जनवरी 2016 को भारत के प्रधानमंत्री, माननीय, श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी जंक्शन से किया गया था एवं यह ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच सप्ताह में तीन दिन चलती है तथा अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, निहालगढ़, सुल्तानपुर और जौनपुर सिटी पर ठहराव लेते हुए दोनों दिशाओं में संचालित की जाती है।
एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचों की विशेषताएँ एवं लाभ:
एलएचबी कोचों की संरचना आधुनिक तकनीकों पर आधारित होती है, जो यात्रियों को अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करती है। एलएचबी कोचों के निम्नलिखित प्रमुख लाभ हैं:
• सुरक्षा में वृद्धि: एलएचबी कोच टेलिस्कोपिक टक्कर अवशोषण तकनीक से लैस होते हैं, जिससे दुर्घटना की स्थिति में झटकों का प्रभाव कम होता है।
• उच्च गति क्षमता: ये कोच 160 किमी/घंटा तक की गति से चलने में सक्षम होते हैं, जिससे यात्रा का समय कम हो जाता है।
• अधिक आरामदायक यात्रा: एलएचबी कोचों में बड़े खिड़कियाँ, बेहतर वेंटिलेशन, और अत्याधुनिक सस्पेंशन सिस्टम होता है, जिससे यात्रा अधिक सुगम होती है।
• कम ध्वनि एवं झटके: ICF कोचों की तुलना में एलएचबी कोचों में आवाज और कंपन कम होते हैं, जिससे यात्रियों को शांतिपूर्ण यात्रा का अनुभव प्राप्त होता है।
• अधिक वहन क्षमता: एलएचबी कोच हल्के होते हैं और अधिक यात्रियों को समायोजित करने की क्षमता रखते हैं।
• लंबी आयु: इन कोचों की औसत आयु ICF कोचों की तुलना में अधिक होती है, जिससे रखरखाव की लागत कम होती है।
उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल रेल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए सुधार और वृद्धि की दिशा में निरंतर अग्रसर है। महामना एक्सप्रेस में एलएचबी कोचों के अपडेटेशन से यात्रियों को उच्च स्तरीय यात्री सुविधाएँ प्राप्त होंगी और उनकी यात्रा का अनुभव और भी अधिक सुगम एवं आरामदायक होगा ।उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी द्वारा दी गयी
टिप्पणियां