बच्चो का मुफ्त खेल पाठशाला : विधायक ने किया बुल्लेचक बाल विकास केन्द्र का उद्घाटन
By Bihar
On
समस्तीपुर. जितवारपुर बुल्लेचक में नव बिहान सेवा सोसाईटी के तत्वावधान में नन्हे -मुन्ने बच्चो का मुफ्त खेल पाठशाला "बुल्लेचक बाल विकास केन्द्र" का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा Action AID, पटना के प्रोग्राम मैनेजर डाo शरद कुमारी ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद यादव , संचालन पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश तथा विषय प्रवेश संस्था के सचिव चंदेश्वर राय ने की l अपने सम्बोधन के क्रम में बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि शिक्षा हमें दूसरों को आवश्यक नैतिकता, अच्छे शिष्टाचार और बुद्धिमान नैतिकता सिखाने में मदद करती है। यह शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्तर पर अच्छा होने के साथ-साथ बेहतर जीवन जीने की भावना को बढ़ावा देता है। एक अच्छी शिक्षा रचनात्मक होती है, जो हमारे भविष्य का निर्माण करती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए Action AID, पटना के प्रोग्राम मैनेजर डाo शरद कुमारी ने कहा कि बाल विवाह एक अपराध है। इसके कारण बच्चों की पढ़ाई रुक जाने के कारण उनका विकास रुक जाता है। बाल विवाह होने से लड़कियों के शारीरिक और मानसिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मौके पर संस्था के अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद यादव , पूर्व बैंक अधिकारी सह संस्था के सचिव चंदेश्वर राय, पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश , स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , वरीय समाजसेवी जगदीश राय, संस्था के कोषाध्यक्ष अजय कुमार , बैंक अधिकारी रणधीर कुमार , पूर्व शिक्षक जगदीश यादव , हरिनंदन यादव , रामप्रीत यादव , रामप्रीत दास, विजय वात्सायन, जयलाल राय, प्रोफेसर विमल , प्रोफेसर गायत्री कुमारी , अमरेश राय, डाo सुधीर कुमार , नंदन यादव , कुंदन यादव , अंकित वर्धन, अमित कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे l
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
16 Feb 2025 11:41:08
रायपुर। रायपुर के आरंग क्षेत्र के पारागांव के पास नेशनल हाइवे में आज रविवार सुबह करीब 4 बजे ट्रेलर ने...
टिप्पणियां