विधायक ने निर्धन वर्ग के लोगों में किया कंबल वितरित
On
देवरिया। नगर पंचायत बरियारपुर कार्यालय पर ठंड से बचाव हेतु निकाय के असहाय व निराश्रित एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विधायक रामपुर कारखाना सुरेन्द्र चौरसिया ने कम्बल वितरण किया। विधायक श्री चौरसिया ने इस दौरान संबोधन में कहा कि नगर निकाय द्वारा आज मेरे हाथों से गरीब माँ, बहनों, गरीब, विकलांग एवं निर्धन लोगों को ठंढ़ से बचाव हेतु कम्बल का वितरण कराकर अपने उदारता एवं जिम्मेदारियों का परिचय दिया है।अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश राजभर ने कहा कि नगर पंचायत बरियारपुर के निर्धन, गरीब, एवं दिव्यांग लोगों की सेवा के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा।
विकास के मामले में नगर पंचायत बरियारपुर के हर गली मुहल्लों में पक्की सड़के एवं नाली का निर्माण एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। उन्होंने नगर वासियों को नव वर्ष की मंगल कामना एवं हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम में सभासद शैलेश कुमार प्रतिनिधि, अजित कुमार भारती, बीर बहादुर प्रतिनिधि, मैनुद्दीन अंसारी , जामवन्त विश्वकर्मा, धनन्जय यादव, भारतेन्दु शाही, संजीव यादव, द्वारिका चौहान, उग्रसेन राजभर, मोहन पटेल व कार्यालय के अधिशासी अधिकारी अमिताभ मणि सहित सभी अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags: Deoria
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 08:56:42
उज्जैन। विक्रमादित्य शोध संस्थान एवं फेडरल बैंक के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण एवं समरसता का संदेश देती इस्कॉन की...
टिप्पणियां