मथुरा रिफाइनरी ने धूमधाम से मनाया 43 वां रिफाइनरी दिवस

कार्यक्रम में मौजूद मथुरा रिफाइनरी के अधिकारी।

मथुरा रिफाइनरी ने धूमधाम से मनाया 43 वां रिफाइनरी दिवस

रिफाइनरी कर्मियों को सेवा में समर्पण की शपथ ग्रहण करवाई

मथुरा। रिफाइनरी ने अपना 43 वां रिफाइनरी दिवस उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत अजय कुमार तिवारी कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख द्वारा रिफाइनरी ध्वज के  ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर श्री तिवारी ने सभी रिफाइनरी कर्मियों को सेवा में समर्पण की शपथ ग्रहण करवाई। समारोह के दौरान उपस्थित रिफाइनरी कर्मियों ने कर्तव्यनिष्ठा व रिफाइनरी को सफलता के शिखर पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2023 में मथुरा रिफाइनरी के प्रदर्शन व उपलबधियों को मनीष तिवारी महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाए व एच.एस.ई) ने सभी रिफाइनरी कर्मियों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि मथुरा रिफाइनरी ने अतीत में कई उपलब्धिया हासिल की हैं और वर्तमान में सभी साथियों को एक उज्ज्वल भविष्य के बारे में सोचना चाहिए ताकि हम सब मिलकर मथुरा रिफाइनरी को भारत की सबसे विश्वसनीय रिफाइनरी के रूप में स्थापित करें। भास्कर हजारिका मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कार्यक्रम में स्वागत संबोधन दिया।

शैलेन्द्र शर्मा महामंत्री इंडियन ऑयल मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ और रविन्द्र यादव इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने भी सभी को संबोधित किया और बधाई देते हुए आने वाले वर्षों में सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में के गोपीनाथ उपमहाप्रबंधक (मानक संसाधन) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। रिफाइनरी दिवस पर खुशी में शामिल होते हुए निदेशक रिफाइनरीज सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने वर्चुअल माध्यम से सभी रिफाइनरी कर्मियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया और रिफाइनरी कर्मियों के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की जानकारी रेनू पाठक प्रबंधक कॉरपोरेट संचार मथुरा रिफाइनरी ने दी



Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां