खेत में तेंदुए के शावक का शोर मचा, मिले जंगली बिल्ली के बच्चे

खेत में तेंदुए के शावक का शोर मचा, मिले जंगली बिल्ली के बच्चे

मुरादाबाद। जिले के थाना डिलारी क्षेत्र के वहादुरगंज में रविवार को तेंदुए के शावक का शोर मच गया, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। वन विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह जंगली बिल्ली के बच्चे थे।वहादुरगंज निवासी मरगूव हसन के गन्ने के खेत में जंगली बिल्ली के बच्चे को कुछ ग्रामीण तेंदुए का बच्चा समझ बैठे। जिसे देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए। घटना आज सुबह करीब 11 बजे की है। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने वीडियो भी बना ली और सोशल मीडिया वायरल कर दी। इस बीच ग्रामीणों ने वन विभाग की इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने देखा तो पता चला कि जंगली बिल्ली के बच्चे थे। हिन्दुस्थान समाचार/निमित /मोहित

Tags: muradabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां