किसान यूनियन का मुजफ्फरनगर में जोरों शोरों से बढ़ रहा है कुनबा 

किसान यूनियन का मुजफ्फरनगर में जोरों शोरों से बढ़ रहा है कुनबा 

शामली। किसान यूनियन की एक मीटिगं का आयोजन  लड्ढावाला भाई महजर की अध्यक्षता मे मुनकिद हुआ जिसका संचालक उम्रदराज भाई ने किया मेहमान ए खुसूसी किसान यूनियन के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री महबूब अंसारी रहे मीटिंग को संबोधित करते हुए महबूब अंसारी राष्ट्रीय  संगठन महामंत्री ने अपने सभी पदाधिकारी को सदस्य अभियान चलाने पर ज़ोर दिया और बहुत से लोगों को किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण कराईं ओर कई पदाधिकारी को सपथ दिलाई संगठन में ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करते रहेंगे  तहसील अध्यक्ष उम्रदराज अंसारी ने कहा कि किसान यूनियन किसानों मजलूमों और मजदूरों की आवाज़ हमेशा उठाता रहेगा। शाहिद अब्बासी ने कहा कि बिजली पानी आवारा पशुओं और जर्जर तारों की समस्या को लेकर बहुत जल्द एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा इस मोके पर शाहिद अब्बासी तहसील उपाध्यक्ष नसीम सैफी सरफराज नगर उपाध्यक्ष नसीम अंसारी अख्तर सैफी मोइन खान और अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे

Tags: Shamli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां