महिला अस्पताल में सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में बैठकर की जांच

  महिला अस्पताल में सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में बैठकर की जांच

 बदायूं। महिला अस्पताल में उस समय गर्भवती महिला को रेफर कर दिया गया जब सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस में बैठकर जांच कर रहे थे। परिजनों को बताया गया कि यहां कोई डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं है। परेशान परिजन गर्भवती को मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे तो उसी समय एक फर्जी आशा मौके पर आ गईं और परिजनों को निजी अस्पताल ले जाने का प्रलोभन देने लगी। सीएमएस ने फर्जी आशा को मौके पर ही पकड़ लिया लेकिन कार्रवाई न कराकर आगे से दिखाई न देने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां