नेपाल और चीन की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास की तैयारी

नेपाल और चीन की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास की तैयारी

काठमांडू। नेपाल और चीन के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास की तैयारी की जा रही है। इसके लिए चीन की जनमुक्ति सेना का एक प्रतिनिधिमंडल नेपाल आया है। इस वर्ष यह संयुक्त सैन्य अभ्यास नेपाल में ही होना है।

चीन की जनमुक्ति सेना के झिंजियांग (XinJiang) मिलिट्री कमांड का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार से नेपाली सेना के साथ इस वर्ष होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास की तैयारी के लिए आयोजित सम्मेलन में सहभागी हो रहा है। नेपाल और चीन के बीच सागरमाथा फ्रेंडशीप 2025 नाम से संयुक्त सैन्य अभ्यास होना है। यह दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का पांचवा संस्करण है। 2017 से शुरू हुआ यह संयुक्त सैन्य अभ्यास 2019 तक लगातार चला लेकिन कोरोना महामारी की वजह से 2020 से 2023 तक नहीं हो पाया। पिछले वर्ष यह चीन में हुआ था। इस वर्ष यह नेपाल में होना तय हुआ है। इसकी तैयारी को लेकर नेपाली सेना के मुख्यालय में बुधवार से दो दिनों के लिए इनीशियल प्लानिंग कॉन्फ्रेंस हो रही है। इसमें सैन्य अभ्यास के स्थान और तिथि के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल गौरव के सी ने बताया कि संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान एंटी टेररिस्ट अभियान का अभ्यास मुख्य रूप से किया जाएगा। इसके अलावा विपद व्यवस्थापन का अभ्यास भी किया जाना तय हुआ है।

पिछले वर्ष चीन के छंगदू शहर में हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान भी आतंकवाद विरोधी अभियानों के विषय के तहत हुआ था। इनमें हल्के हथियारों का इस्तेमाल, आतंकवाद विरोधी समूह की रणनीति, ड्रोन संचालन, आपातकालीन बचाव अभ्यास शामिल था।


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

दस वर्ष की सेवा कर चुके थानों में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटरों को मिलेगा 4200 रूपये का प्रथम ग्रेड-पे दस वर्ष की सेवा कर चुके थानों में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटरों को मिलेगा 4200 रूपये का प्रथम ग्रेड-पे
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों ललितपुर, झॉसी, मऊ, आजमगढ़, भदोही, जौनपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, कानपुर...
डीएम ने वृहद गौ-आश्रय स्थल पहाड़पुर का किया औचक निरीक्षण
संदीप कुमार बने बस्ती मण्डल के एएसओसी
लोकमाता का व्यक्तित्व व कृतित्व जन जन तक पहुंचे : अरुण साव
पुण्य तिथि पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह
घरौनी के लिये लेखपाल पर धन उगाही का आरोप, ग्रामीणों ने किया कार्रवाई की मांग
बिरहोर समुदाय की दो लड़कियों ने रचा कीर्तिमान,मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर राज्य के लिए बनी प्रेरणा