वजीरगंज नगर पंचायत अध्यक्षा नूरसवा बेगम के खिलाफ शिकायत पर, जांच कमेटी गठित
बदायूं। जनपद की नगर पंचायत वजीरगंज की अध्यक्षा नूरसवा बेगम के खिलाफ, शिकायत पर डीएम ने जांच कमेटी गठित की है। कस्बा वजीरगंज के ही निवासी मुज्जमिल पुत्र महबूब, राहुल वार्ष्णेय पुत्र रमेश चंद्र, फजल खां पुत्र मुन्ने ने बरेली मंडल आयुक्त को एक लिखित शिकायत पत्र देकर बताया था कि वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्षा ने अपने पद का दुरूपयोग कर, अपने सगे बेटे को इलेक्ट्रीशियन पद पर नियुक्त कर दिया है। जबकि नगर पंचायत अध्यक्षा का बेटा अमीर अहमद का 2019 से वजीरगंज में ही ऑवला रोड पर मेडिकल है। इसी के साथ अध्यक्षा नूरसवा बेगम ने निर्वाचित होने के बाद नियमों को दरकिनार करते हुए, कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर मशरूर हसन को लगा दिया है। वहीं शिकायत कर्ताओं ने बताया कि अध्यक्षा नूरसवा बेगम के पति जखीर अहमद नगर पंचायत में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं। पत्नी के नगर पंचायत का अध्यक्षा होने का दुरूपयोग करते हुए। नगर पंचायत में कर्मचारी व अन्य लोगो पर रौब गालिब करते है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी कहा कि अध्यक्षा नूरसवा बेगम के पुत्र जहीर अहमद पालिका के कामो मे दखल अंदाजी करते हैं। आरोप है कि अध्यक्षा नूरसवा बेगम बैठक मे अपने पुत्र जहीर अहमद को पहली पंक्ति में बैठा देती हैं। बदायूं जिलाधिकारी ने बिसौली उपजिलाधिकारी व अन्य दो कर्मचारी सहित तीन लोगो की कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए है। बता दें कि नगर पंचायत वजीरगंज के सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अध्यक्षा नूरसवा बेगम और उनके पुत्र जहीर अहमद पर रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। अध्यक्षा नूरसवा बेगम पर मुकदमा दर्ज होने से पहले उनके खिलाफ कमिश्नर से हुई शिकायत के चलते जांच बैठ गई है।
टिप्पणियां