जीआरपी ने फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त को भी दबोचा 

जीआरपी ने फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त को भी दबोचा 

झांसी। राजकीय रेलवे पुलिस ने सोमवार को 25 हजार के उस इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली जो उत्तर मध्य रेलवे के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेशी के लिए लाए जाने के दौरान पुलिस वैन से फरार हो गया था। जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक नईम खानं मंसूरी ने पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 19 सितंबर 2023 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया से पुलिस अभिरक्षा से तीन कैदी फरार हो गये थे।  जीआरपी थाना झांसी में मामला दर्ज कराया गया था।
 
इस मामले में जीआरपी पुलिस दो फरार कैदियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और पुलिस लगातार तीसरे की तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को पुलिस को तब सफलता मिल गई ज़ब तीसरे फरार इनामी कैदी गया प्रसाद ,जिस पर 25 हजार का इनाम था, को भी झांसी रेलवे स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गया प्रसाद मध्य प्रदेश के सागर जिले का निवासी है। पकड़ा गया कैदी भागकर जबलपुर के एक होटल में बर्तन धोने का काम करता था। ज्ञात हो कि 19़ सितम्बर 2023 को 7 कैदियों को पुलिस बंदी वाहन से रेलवे न्यायालय झांसी पेशी के लिए लाया गया था।
 
पुलिस बंदी वाहन जब रेलवे न्यायालय के पास खड़ा था तभी तीन कैदी पुलिस को चुनौती देकर भाग गए थे, जिसमें भागे हुए दो कैदियों को पुलिस ने कुछ ही दिनों के भीतर पकड़ दिया था। तीसरा बंदी फरार चल रहा था जिसे पकड़ने के लिए झांसी जीआरपी लगातार प्रयास कर रही थी। 20 नवम्बर को उन्हें झांसी रेलवे स्टेशन के पास स्थित मंदिर के पास उक्त फरार चल रहे कैदी के होने की सूचना मिली। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए जीआरपी की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और उसे पकड़ने में सफलत हासिल कर ली। उक्त कैदी फरार होकर जबलपुर चला गया था। जहां वह एक होटल पर बर्तन धोने का काम करता था, जिसके एवज में उसे 200 से 250 रुपए मिलते थे। लेकिन वह अपने चोरी के काम को नहीं भूल पा रहा था। फिर से वह झांसी आ गया था। जहां वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
 
 
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

स्टॉक मार्केट में ऐश अल्फा टेक की जोरदार एंट्री स्टॉक मार्केट में ऐश अल्फा टेक की जोरदार एंट्री
नई दिल्ली। सर्विस सेक्टर की कंपनी ऐश अल्फा टेक के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त एंट्री करके अपने...
इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज की स्टॉक मार्केट में सपाट एंट्री
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
शुरुआती कारोबार में उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
मोहर्रम, कावड़ यात्रा एवं अन्य त्यौहार पर प्रशासन की नजर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार पर तस्कीन अहमद ने कहा-हमने दबाव में आकर गलत फैसले लिए