राकेश मिश्रा का नया गाना 'गगरी' हुआ रिलीज

राकेश मिश्रा का नया गाना 'गगरी' हुआ रिलीज

भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा अपने गाने को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर से वे धमाकेदार गाना ‘गगरी’ लेकर आए हैं, जो रिलीज होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो गया है। राकेश मिश्रा का गाना ‘गगरी’ आईएफए म्यूजिक वर्ल्ड के चैनल से रिलीज हुआ है। राकेश मिश्रा ने इस गाने को प्रियंका सिंह के साथ गाया है, जिसे खूब व्यूज भी मिल रहे हैं। गाने की मेकिंग भी बेहद खास और नायाब है, जो दर्शकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। राकेश मिश्रा के इस गाने के वीडियो में उनके साथ निभा रही हैं दिव्या रहालन, जो भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की नई सनसनी हैं। गाने में राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री उनके साथ दर्शकों को खूब भा रही है। इस गाने को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा कि गाना मजेदार है, इस गाने को खूब बड़ा बनाएं और अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहें। उन्होंने कहा कि वह हर बार गाने में विविधता के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत होते हैं, ताकि मनोरंजन का वाइव सकारात्मक रहे और लोग गाने को पसंद कर इस बार-बार सुने। उन्होंने कहा कि इस गाने को हमने बेहद संजीदगी से बनाया है। गीत संगीत के साथ-साथ इसके वीडियो की मेकिंग भी आपको खास नजर आने वाली है। इसलिए इस गाने को खूब प्यार दे।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

   मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर  मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज कौशाम्बी विकास की ओर अग्रसर- सोनकर
    कौशाम्बी। जिले में प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर
पिता की नौकरी मिलते ही बेटे ने मां को घर से निकाला
कर्जा और दूसरी जेल में शिफ्ट होने के लिए दी थी उप मुख्यमंत्री को मारने की धमकी
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर
प्रभास की शादी की खबरों पर लगा विराम, टीम ने बताई सच्चाई
दुकान में घुसकर अपराधियों ने दुकानदार का काटा गला, गंभीर
तीन दिन चले विकास मेले में आयुर्वेद विधा से 516एवं होमियोपैथी विधा से 465 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया उपचार