02 जनवरी तक पूर्वदशम व 10 जनवरी तक कराएं दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु पात्रों के ऑनलाइन आवेदन
बदायूँ। शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संस्थाओं में पंजीकृत छात्र छात्राओं के सापेक्ष छात्रवृत्ति आवेदन कम संख्या में भरे जाने नवीनीकरण न किये जाने एवं अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में संस्थाओं के प्रधानाचार्यों प्राचार्यों के साथ डायट परिसर स्थित ऑडिटोरियम में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु 02 जनवरी व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के 10 जनवरी तक सभी पात्र छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति से सम्बंधित प्रधानाचार्यां एवं प्राचार्यां से कहा कि वह ऑनलाइन किए गए आवेदनों को समय से अग्रसारित कराना भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्यां व प्राचार्यां की छात्रवृत्ति सम्बंधी समस्याओं को सुना गया व उसका मौके पर ही गुणवत्तापरक निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्यां व प्राचार्यां सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
टिप्पणियां