बिलग्राम-विभाग के संरक्षण में चल रहे दर्जनों अनाधिकृत अस्पताल
स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सी एम ब्रजेश पाठक के ग्रह क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग बना कमाऊ पूत
हरदोई,बिलग्राम।नगर में स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से अनाधिकृत अस्पतालों क्लीनिकों लैबों व अल्ट्रासाउंड सेंटरो का मकड़जाल दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है जिसमें अप्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा इलाज और जांच कर लोगों की जान से खिलवाड़ किया जाता है सूत्रों की मानें तो यह सब काम विभाग की सहमति और उसके रहमोकरम से अंजाम दिया जाता है मरीजों से कम पैसे में बेहतर इलाज का वादा कर पहले एडमिट किया जाता है और बाद में उन्हें भरपूर तरीके से लूटने का कार्य किया जाता हैं। नगर में ऐसे अस्पताल भी मौजूद हैं जिसमें एक महीने में तीन तीन लोगों की लापरवाही के चलते मौत हो चुकी है बावजूद इसके गरीबों को लालच देकर मामला रफा-दफा कर फर्जी चिकित्सक फिर उसी काम को अंजाम देने लग जाते है यही नहीं एक अस्पताल पर वेस्टेज सड़कों पर फेंकने के मामले में नगर पालिका ने तो दस हजार का जुर्माना लगाया परंतु ऐसे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की अभी तक नजर नहीं पड़ी। वहीं अल्ट्रासाउंड सेंटरो और लैबों की बात करें तो यहाँ पर भी सब कुछ टेक्निशियन के सहारे चलता है पेट में बीमारी कुछ और रिपोर्ट कुछ और बना कर भोले भाले लोगों की जेब पर डाका डाला जाता है। अब जल्द ही ऐसे फर्जी अस्पतालों की एक एक कर खबर प्रकाशित कर उनके क्रियाकलापों को उजागर करने का प्रयास करेगा।
टिप्पणियां