डॉक्टर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या
On
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या के नेतृत्व में जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर चौराहे पर अपनी निजी चिकित्सालय चला रहे डॉक्टर तिलकधारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या कर दी वहीं शुक्रवार को जिलाअध्यक्ष राकेश मौर्या एवं विधायक डॉ रागिनी सोनकर,पूर्व विधायक श्रद्धा यादव सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ मडियाहू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा गोपीपुर में स्थित आवास पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी लिया वहीं सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है लेकिन आज भाजपा सरकार मे देश और प्रदेश अराजकता का शिकार हैं।
कानून व्यवस्था ध्वस्त है कानून व्यवस्था पर जीरों टॉलरेंस का दावा जीरो साबित हो चुका है भाजपा सरकार आरोपियों को लगातार बचाती रही हैं प्रदेश में अपराध के तमाम आरोपियों और षड्यंत्रकारी के भाजपा नेताओं से सीधे सम्बंध दिखाई देते हैं जीस तरर बुधवार की रात डॉक्टर तिलकधारी पटेल की अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर हत्या किया यह बहुत दुखद है उससे भी ज्यादा दुख इस बात की है की है की अभी अपराधी पकड़े नहीं गये इस घटना की पूरी जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को दिया जायेगा।
और पूरी समाजवादी पार्टी मृतक परिवार के साथ खडा है और मृतक परिवार को न्याय दिलाने के लिए जो भी लडाई आगे लडना होगा समाजवादी पार्टी लडेगा और न्याय दिलायेगा वही विधायक डॉ रागिनी सोनकर कहा इस घटना को सदन में उठाया जायेगा और भाजपा सरकार से मृतक परिवार को एक करोड़ का सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोश देने मांग करते है। मुख्य रूप पूर्व प्रमुख कैलाश यादव, राहुल त्रिपाठी, राजेन्द्र यादव, राना यादव, गौरी सोनकर, भारत यदुवंशी,रोहित चौबे, कुलदीप तिवारी, लूकमान खान,रामू मौर्या, संदीप दूबे, बीके पटेल, सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags: Jaunpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 10:04:05
* बैठक करते डीएम एसपी व अन्य आगामी त्यौहारों/पर्वों पर साम्प्रदायिक सद्भाव, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत
टिप्पणियां