सीडीओ की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न
प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए जनपद का लक्ष्य 6000 करोड़ से बढ़कर हुआ 25000 करोड़ रूपये
अलीगढ़। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु, एमओयू क्रियान्वयन एवं व्यापार बंधु बैठक आयोजित की गई। सीडीओ ने कहा कि सरकार उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संवेदनशील है। उद्योगों की स्थापना एवं संचालन के सबंध में हर संभव सुविधाएं प्रदान करते हुए समस्याओं का समाधान भी कराया जा रहा है।
बैठक का संचालन करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि ताला नगरी में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में 6 से 8 हजार मजदूर कार्य करते हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष नेकराम शर्मा की बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि तालानगरी पर बने सिटी बस अड्डे पर 10 मिनट सिटी बस के ठहराव के निर्देश हैं परन्तु अनुपालन नहीं हो रहा है। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा के सम्मुख सांय 5 से 6 के मध्य बसों को खड़ी करने की भी मांग की है। सिटी बस प्रबन्धक ने बताया कि इस अवधि में 7 बसों का संचालन होता है। जागरण चौराहा पर बसों का ठहराव होता है। यह व्यस्ततम चौराहा होने की वजह से यहां ज्यादा देर बस नहीं ठहर सकतीं हैं। ताला नगरी औद्योगिक क्षेत्र के दो व्यस्ततम चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि यातायात में सुविधा की दृष्टिगत यूपीएसआईडीसी चौराहा एवं अमर उजाला चौराहा पर विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रैफिक लाइट लगवाई जाएंगी।
ताला नगरी में यूपीएसआईडीसी द्वारा फायर ब्रिगेड विभाग को निःशुल्क आवंटित प्लॉट पर अब तक दफ्तर एवं फायर स्टेशन की स्थापना न किए जाने पर उद्यमियों द्वारा रोष प्रकट किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा इस संबंध में अग्निशमन विभाग को पत्राचार न करने पर द्वारा नाराजगी प्रकट की गई। चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि यह मामला 30 से 35 वर्ष से लंबित है परंतु कोई जिम्मेदारी नहीं उठा रहा है। ताला नगरी में फायर स्टेशन का निर्माण नितांत आवश्यक है। निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न विभागों के 58 आवेदन पत्र समय सीमा के अंतर्गत लंबित हैं। समय सीमा के उपरांत श्रेणी में जनपद का कोई भी आवेदन पत्र लंबित नहीं है। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने सभी विभागीय अधिकारियों को बताया कि निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित मंडल स्तरीय कार्यशाला 30 नवंबर को 11.00 बजे आयुक्त सभागार में इन्वेस्ट यूपी द्वारा आहूत की गई है, जिसमें निवेश मित्र पोर्टल पर आ रही समस्याओं, समाहित किए गए नए बिंदुओं एवं अन्य तकनीकी उच्चीकरण के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा, आप कार्यशाला में प्रतिभाग कर निवेश मित्र पोर्टल से सबंधी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।
अध्यक्ष ताला नगरी नेकराम शर्मा ने बताया कि विद्युत वितरण खंड-3 द्वारा उद्यमियों को 2017 से संबंधित मांग दर्शाकर डिमांड नोटिस दिए जा रहे हैं। जबकि उद्यमियों द्वारा भुगतान कर दिया गया है। संबंधित भुगतान रसीदों की छाया प्रति भी विभाग को दी जा चुकी है, परंतु समाधान नहीं हो रहा है। सीडीओ ने संबंधित अधिशासी अभियंता को प्रकरण का 15 दिन के अंदर उचित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
एमओयू क्रियान्वयन:
ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट के दौरान जनपद में निवेश के लिए प्राप्त निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वयन संबंधी बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रस्ताव बार समीक्षा की गई। जिसमें यह पाया गया की 285 नवंबर 2023 तक जनपद में निवेश के लिए कुल 430 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें से 193 निवेश प्रस्ताव प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हो चुके हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शासन द्वारा प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए जनपद का लक्ष्य 6000 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 25000 करोड़ रूपये कर दिया गया है। अतः सभी विभाग अपने निवेशकों से पुनः संवाद स्थापित करें जिससे कि निवेश प्रस्ताव को प्रारंभ करने में आ रही समस्याओं का समुचित निस्तारण करते हुए अधिक से अधिक निवेश प्रस्ताव प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार कराये जा सकें। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि निवेश सारथी पोर्टल पर कुल 44 निवेशको द्वारा भूमि की मांग की गई थी जिनमें 05 निवेशकों को छोड़कर अन्य सभी को भूमि संबंधी विकल्प उपलब्ध करा दिए गए हैं। भूउपयोग परिवर्तन से संबंधित प्राप्त पत्रों की समीक्षा में यह पाया गया कि अभी तक कुल 6 निवेशकों द्वारा अपनी भूमि को अकृषक घोषित करने के लिए आवेदन किया है। जिसमें से 6 निवेशकों की भूमि को अकृषक घोषित किया जा चुका है। निवेश सारथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया कि अभी तक कुल आठ प्रकरण प्राप्त हुए थे। जिनका शत-प्रतिशत निस्तारण गत बैठक के पूर्व ही करा लिया गया है।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा, सहायक निदेशक सूचना, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड एवं अन्य समस्त विभागों से संबंधित अधिकारी, विभिन्न औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष और पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियां