गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला अधिकारी ने घाटों का किया निरीक्षण
फ़िरोज़ाबाद, गंगा दशहरा पर्व के अवसर पर यमुना नदी के घाटों पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण करने के साथ निर्देश भी दिया।
जिला अधिकारी रमेश रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ टीले वाले हनुमान मन्दिर घाट पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एसडीएम, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी एवं एसपीआरए सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देश दिये, कि वह घाटों पर स्नान करने के लिये आने वाले श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखे। इस दौरान कोई भी घटना न होने पाये, उन्होंने वीडियो व तहसीलदार को निर्देश दिये, कि वह यमुना के प्रमुख चारो घाट जिसमे हनुमान मंदिर टीले वाले , पसीना वाले हनुमान मंदिर, मडुआ माता मंदिर घाट एवं शंकरपुर घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर गहराई तक फ्लैग व संकेत चिन्ह लगाये। ताकि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को गहरे पानी मे जाने से रोका जा सके। इसके अलावा एसडीएम सदर व तहसीदार को निर्देश दिये, कि वह गंगा दशहरा वाले दिन राहत और बचाव के पूरे इंतजाम सुनिश्चित करे। और साउंड सिस्टम के द्वारा श्रद्धालुओ को जागरूक करते रहे। यमुना नदी के आसपास लेखपाल व तहसील की टीमो को लगाकर रखे।
अक्सर देखा जाता है, कि स्नान के दौरान यमुना नदी के पुल से युवा उस पर चढ़कर यमुना में छलाँग लगाकर स्नान करते है। जिसके दौरान पूर्व में कई घटनाएं हुई है। यमुना में पानी कम होने की बजह से चोट भी लग सकती है।अथवा कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इस लिये उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को निर्देश दिये कि यमुना के सभी घाटों व उस पर बने पुलों के ऊपर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात करें। ताकि उस पर जाकर कोई भी स्नान गलत तरीके से न कर सके। यमुना के सभी घाटों पर साफ सफाई सुनिश्चित कराने के लिये वीडियो को निर्देश दिये।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, एसपीआरए, अपरपुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह, पुष्कर मिश्रा तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, डीडीओ सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां