ठा.बांकेबिहारी मंदिर को जाने वाले रास्ते पर भरा गंदा पानी

-गंदे पानी से गुजरते मंदिर जाने वाले श्रद्धालु।

ठा.बांकेबिहारी मंदिर को जाने वाले रास्ते पर भरा गंदा पानी

मथुरा। वृंदावन नगर निगम आए दिनों स्वच्छता के वादे करते हुए नजर आती रहती है। नगर निगम के द्वारा आए दिन स्वच्छता अभियान और स्वच्छता को लेकर लोगों को प्रेरित किया जाता है, लेकिन नगर निगम की यह वादे जमीनी स्तर पर साकार नहीं हो रहे है। शुक्रवार को बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले विद्यापीठ चौराहे के समीप मुख्य मार्ग पर नाली और सीवर का पानी बहता हुआ नजर आया। उसी गंदे पानी के बीच से दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु गुजरने को मजबूर दिखाई दिए। आपको बता दें कि बांके बिहारी मंदिर के समीप कई और मार्गों पर भी आए दिनों नाली और सीवर का पानी बहता हुआ नजर आता है। कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल के दर्शन करने पहुंचे थे।

वहीं योगी आदित्यनाथ ने मथुरा वृंदावन को कई सौगातें दी है, लेकिन उसके बावजूद भी वृंदावन के हृदय स्थल बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले मार्ग पर यह नजारा मथुरा वृंदावन नगर निगम की अभियान पर एक धब्बा लगता हुआ नजर आ रहा है। वहीं बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले मार्ग के अठखंभा चौराहे पर भी आए दिनों नालियों का पानी सड़कों पर बहता हुआ नजर आता है। वही स्थानीय निवासियों ने बताया कि आए दिन नालियों का पानी सड़कों पर आ जाता है। इसकी शिकायत कई बार पार्षद से भी की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। वहीं उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी भी नालियों को ऊपर से ही साफ कर जाते हैं।

नीचे की गंदगी जस की तस बनी रहती है। जिसके कारण आए दिन नालियों का पानी सड़कों पर नजर आता है। दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करके अपने आराध्य के दर्शन करने जाना पड़ता है। वही वार्ड संख्या 70 के पार्षद वैभव अग्रवाल ने बताया कि नालियों का पानी सीवर के द्वारा एकत्रित किया जाता है। पास ही में लगे सीवेज प्लांट पर जब कभी लाइट चली जाती है और सीवरों में से पानी खींचना बंद हो जाता है। जब यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। जैसे ही यह समस्या होती है। जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान किया जाता है। वहीं उन्होंने बताया कि नालियों में कई जगह जाली भी लगी हुई है। लोगों के द्वारा उन जालियों के समीप कचरा फेंक दिया जाता है। कचरा जालियों में फंस जाता है और नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगता है। आज भी यह समस्या उत्पन्न हुई थी मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान किया गया है।


Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा
ट्रिनिडाड एंड टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को प्रदान करने की घोषणा नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...
मैट रेनशॉ और जेसन सांघा करेंगे ऑस्ट्रेलिया-ए की कप्तानी, श्रीलंका-ए के खिलाफ होगी सीरीज
कृषक भाई आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरको का क्रय करे : जिला कृषि अधिकारी
बीजिंग में 13वें वर्ल्ड पीस फोरम में वैश्विक सुरक्षा पर गहन मंथन
एकदम नए फ्लेवर के साथ, इस सब्जी का नाम है पनीर काली मिर्च
मॉनसून में अक्सर बाल झड़ने की समस्या बढ़ती हैतो घर पर बनाएं ये नेचुरल शैंपू
कृषि विभाग ने दिया जोर: धान की सीधी बुवाई पर लौटे किसान